20 में से हर एक गूगल सर्च स्वास्थ्य से जुड़ी होती है. गूगल ने कहा कि भारत में मरीजों के मुकाबले डॉक्टरों की संख्या बेहद कम है जो चिंताजनक है.
भारत में गूगल का हेल्थ सर्च फीचर लाइव हो गया है. इस पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ऑनलाइन सर्च के जरिए प्राप्त की जा सकती है. ब्राजील और अमेरिका के बाद भारत तीसरा ऐसा देश है जहां गूगल हेल्थ फीचर को लॉन्च किया गया है. गूगल हेल्थ अब देश भर में उपलब्ध है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गूगल के हेल्थ सर्च फीचर को नोलेज ग्राफ ने बनाया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि, 20 में से हर एक गूगल सर्च स्वास्थ्य से जुड़ी होती है. गूगल ने कहा कि भारत में मरीजों के मुकाबले डॉक्टरों की संख्या बेहद कम है जो चिंताजनक है. भारत में लगभग 11,500 मरीजों पर 1 डॉक्टर है. गूगल हेल्थ फीचर हिंदी में भी उपलब्ध है.
बता दें कि, यह फीचर यूजर द्वारा स्वास्थ्य संबंधी कोई सर्च करने पर जल्द और सही जानकारी उपलब्ध करा सकता है. गूगल हेल्थ सर्च फीचर गूगल ऐप और एंड्रॉयड, iOS और डेस्कटॉप पर सर्च के दौरान उपलब्ध है. इस फीचर के जरिए यूजर किसी बीमारी के लक्षण, प्रभावित ऐज ग्रुप और दूसरी चीजें जान सकते हैं.