गूगल और रेलटेल ने यह घोषणा की है कि अब गूगल का हाई-स्पीड वाई-फाई अब पञ्च अन्य रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध हो गया है ये स्टेशन: उज्जैन, जयपुर, पटना, गुवाहाटी और इलाहाबाद के हैं. इस लॉन्च के साथ ही आपको बता दें कि गूगल की यह सेवा अब भारत के 15 शहरों के रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध हो गई है. बता दें कि इस सेवा का देश के रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु द्वारा जल्द ही उदघाटन किया जाएगा. इसके अलावा बता दें कि, गूगल ने एक और घोषणा की है जो इस योजना को जल्द ही मुंबई के सुबुर्बन स्टेशनों तक भी फैलाया जाएगा. इसमें दादर, बांद्रा, चर्चगेट, थाणे, कल्याण, पनवेल, वाशी, कुर्ला, छत्रपति शिवाजी, बोरीवली और अन्य स्टेशन शामिल होंगे.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video
गूगल इंडिया के, इस प्रोग्राम के हेड, गुलज़ार आजाद का कहना है कि, हमने पाया है कि इन स्टेशनों पर वाई-फाई का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है. लगभग 2.5 लाख यूजर्स इस सेवा का इस्तेमाल हर सप्ताह करते हैं. इस शानदार रेस्पोंस को देखते हुए रेलटेल और रेलवे मंत्रालय ने इस सेवा को मुंबई के इन स्टेशनों तक पहुँचाने की बात को गति दी है. बता दें कि यह सेवा अभी देश के लगभग 15 स्टेशनों पर मिलनी शुरू हो गई है. और हमारा लक्ष्य 100 स्टेशनों तक इसे पहुँचाना है साल के अंत तक.”
इस साल की शुरुआत में, मुंबई का सेंट्रल रेलवे स्टेशन देश का पहला स्टेशन था जिसे सबसे पहले ये सेवा मिली थी. इसके बाद भुवनेश्वर को यह सेवा मिली थी. और अब कंपनी रेलवे और रेलटेल के साथ मिलकर 2016 के अंत तक देश के लगभग 100 स्टेशनों पर इस सेवा को पहुंचाने के लिए काम कर रही हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि इस सेवा को देश के लगभग 400 स्टेशनों तक ले जाया जाएगा.
इसे भी देखें: इंटेक्स क्लाउड फेम स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 3,999
इसे भी देखें: देश में जल्द शुरू होगा सिंगल इमरजेंसी नंबर ‘112’, जानिए कब से होगी शुरू