अमेरिका के बाहर गूगल हैदराबाद में अपना सबसे बड़ा कैंपस बनाने वाला है. इसके गूगल लगभग Rs. 1,000 करोड़ का निवेश करने वाला है.
अमेरिका के बाहर गूगल अपना सबसे बड़ा कैंपस भारत (हैदराबाद) में बनाने की योजना बना रहा है, और इसके लिए उसने लगभग Rs. 1,000 करोड़ का निवेश भी करने का फैसला कर लिया है. तेलंगाना के आईटी मिनिस्टर के. टी. रामा राव में अनुसार, गूगल भारत के राज्य हैदराबाद में अमेरिका के बाहर अपना सबसे बड़ा कैंपस बनाने की योजना है. इसके लिए गूगल ने बड़ा निवेश भी किया है.
हाल ही में अमेरिका में अपने एक दौरे पर तेलंगाना के आईटी मंत्री रामा राव का कहना है कि, “हम इस बात के लिए बहुत उत्साहित हैं कि अमेरिका के बाहर गूगल अपना सबसे बड़ा कैंपस बनाने वाला है, और यह गूगल और तेलंगाना सरकार के प्रयास से किया जाएगा.”
रामा राव ने आगे कहा, “यह एशिया का पहला कैंपस होगा जो 2 मिलियन स्क्वायर फिट में बनाया जाएगा. इसके लिए लगभग Rs. 1,000 करोड़ खर्च किये जायेंगे और साथ ही अगले चार सालों में कर्चारियों की संख्या में 6,500 से 13,000 तक का इजाफा कर दिया जाएगा, शुरुआत में कर्चारियों की संख्या 6,500 होगी.”