गूगल ने एक नई लैंडलाइन टेलीफ़ोन सेवा शुरू की है जिसका लक्ष्य उपभोक्ताओं को इंटरनेट से जोड़े रखना है.
गूगल ने एक नई लैंडलाइन टेलीफ़ोन सेवा शुरू की है जिसका लक्ष्य उपभोक्ताओं को इंटरनेट से जोड़े रखना है. नई Fiber phone फ़ोन सेवा गूगल के द्वारा US के बाज़ार के लिए लॉन्च की गई है, लेकिन इसे बाद में अन्य शहरों तक भी पहुँचाने की बात कही जा रही है. खासकर उन इलाकों में जहां गूगल हाई स्पीड इंटरनेट देता है.
इस नई सेवा के माध्यम से लैंडलाइन के साथ कुछ हाई-टेक फीचर्स को जोड़ा गया है. जैसे कि ट्रांस्क्रिबिंग वॉयस मेल्स और इन्हें मैसेज पहुँचाना साथ ही वहां भी मोबाइल फ़ोन से कनेक्ट रहना जहां लोग बहुत दूर ही क्यों न हों.
गूगल के John Shriver-Blake ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि, “जहां मोबाइल फ़ोन हमें भविष्य की ओर ले जा रहे हैं वहीँ घरों में बहुत से परिवारों के लिए आज भी फ़ोन सेवा बहुत अधिक महत्त्व रखती है.”
इसके साथ ही आगे वह कहते हैं कि, लैंडलाइन ज्यादा फमिलिअर होते हैं, जो हमें रिलाएबल और हाई-क्वालिटी सेवा प्रदान करते हैं. लेकिन टेक्नोलॉजी एक जगह बनी नहीं रह सकती.” इसीलिए आज हमने इस Fiber phone को पेश किया है, जिसके माध्यम से आप कहीं से भी अपनों से कनेक्ट रह सकते हैं.”