गूगल इनदिनों अपने नए एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम N पर काम कर रही है. जानकारी दे दें कि अभी हाल ही में गूगल ने अपने एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम M यानी की मार्शमेलो को पेश किया है. फ़िलहाल एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम M (मार्शमेलो) भारतीय बाज़ार में मौजूद कई स्मार्टफ़ोन में मिलना शुरू हो गया है और बहुत से स्मार्टफोंस में जल्द ही इसका अपडेट मिल जाएगा.
इस बार एंड्राइड के नए वर्जन N में यूजर्स को पहले से अधिक व बेहतर फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो इस बार जून में हुए गूगल आई/ओ के दौरान देखने को मिला था, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि गूगल इस बार एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम N को 2016 के अंत तक पेश कर सकती है.
आपको बता दें कि यह जानकारी गूगल के डायरेक्टर ऑफ़ कंज्यूमर हार्डवेयर एंडर्यू बोयर्स ने गूगल द्वारा पेश किए गए पिक्सल C टैबलेट के लॉन्च इवेंट के दौरान दी. इस लॉन्च इवेंट के दौरान बोयर्स ने एक सवाल के जवाब में कहा कि, फिलहाल हम अपने नए एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम N पर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, इस नए एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम में बहुत कुछ नया हो सकता है. एंड्राइड N में स्प्लिट स्क्रीन पर कार्य किया जा रहा है.
इसके साथ ही गूगल के नए एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम N के बारे में एंड्राइड पुलिस ने भी कुछ जानकारी दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गूगल की हार्डवेयर टीम ने जानकारी दी है कि हम डिसप्ले पोर्ट पर कार्य कर रहे हैं जिसमें USB टाइप-C सपोर्ट उपलब्ध होगा, हालाँकि अभी इस बारे में नहीं पता चला है कि यह एंड्राइड N का हिस्सा होगा या नहीं.
गौरतलब हो कि, सितंबर में सैन फ्रांसिस्कों में हुए इवेंट के दौरान नए ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमेलो 6.0 को लॉन्च किया गया था. अब यह ऑपरेटिंग सिस्टम उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हो चुका है. एंड्राइड के नए ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो का उपयोग उपभोक्ताओं के लिए खास अनुभव है. इस मार्शमेलो 6.0 की खासियत है कि इसमें सैमसंग पे और एप्पल पे की तरह ही गूगल द्वारा एंड्राइड पे सर्विस शुरू की गई है. एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमेलो 6.0 कई नए फीचर्स से लैस है. इसमें उपभोक्ताओं को कई नए व खास फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसमें फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी और USB टाइप-C के अलावा डायरेक्ट शेयर की सुविधा भी उपलब्ध होगी.