गूगल चीन में खोलेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब

Updated on 14-Dec-2017
By
HIGHLIGHTS

गूगल के चीन में खोले जाने वाले AI सेंटर में अन्य AI रिसर्च ग्रुप्स को शामिल किया जाएगा जो न्यूयार्क, टोरंटो, लंदन, ज्यूरिख समेत दुनिया के अन्य हिस्सें में कंपनी के पास हैं.

 

चीन में अपनी दस्तक देते हुए गूगल ने बुधवार को कहा कि वह बीजिंग में एक रिसर्च लैब खोलेगा जिसमें आर्टिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर फोकस रहेगा. गूगल का यह एशिया में अपने तरह का पहला केंद्र होगा. चीन में गूगल के सर्च इंजन और यूट्यूब समेत इसकी कई सेवाओं पर प्रतिबंध है.

गूगल के चीन में खोले जाने वाले AI सेंटर में अन्य AI रिसर्च ग्रुप्स को शामिल किया जाएगा जो न्यूयार्क, टोरंटो, लंदन, ज्यूरिख समेत दुनिया के अन्य हिस्सें में कंपनी के पास हैं. 

गूगल क्लाउड AI व मशीन लर्निग के मुख्य वैज्ञानिक फेई-फेई ली ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है- " हमने पहले ही कुछ उच्च कोटि के विशेषज्ञों को शामिल किया है और आगामी महीनों में टीम बनाने की दिशा में काम करते रहेंगे. "

गूगल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में चीन में उच्च कोटि के विशेषज्ञ और मशीन लर्निग मौजूद हैं. साथ ही, बीजिंग में सेंटर खोलने का मकसद देश की सर्वोत्तम AI प्रतिभा को अपने साथ जोड़ना है. 

ली ने कहा, "मेरा मानना है कि AI और इसके फायदे की कोई सीमा नहीं है. शुरुआत भले ही सिलिकन वैली में हो, या बीजिंग या कहीं अन्य जगह इसमें हर किसी के जीवन को बेहतर बनाने की क्षमता है. और हम बेहतरीन AI प्रतिभा के साथ काम करना चाहते हैं चाहे यह प्रतिभा कहीं भी हो. "

चीन में गूगल AI केंद्र से गूगल अपन कार्य प्रकाशित करेगा. साथ ही गूगल की ओर से AI रिसर्च कम्युनिटी की मदद के लिए फंड मुहैया किया जाएगा और AI सम्मेलनों व कार्यशालाओं के प्रायोजन के जरिये उसे सहायता प्रदान किया जाएगा. गूगल AI रिसर्च कम्युनिटी के साथ काम करेगा. 

गूगल ने बीजिंग की प्रतिबंध की नीतियों के चलते सात साल पहले चीन में अपना सर्च इंजन बंद कर दिया था. 

इससे पहले इस महीने भारत में पैदा हुए गूगल के कार्यकारी प्रमुख सुंदर पिचई ने कहा था कि गूगल के कई कार्यो का लाभ चीनी कंपनियों को मिल रहा है. 

शंघाई के पास वुझेन में चीन में विश्व इंटरनेट सम्मेलन के चौथे संस्करण में हिस्सा लेने केबाद पिचई ने कहा था कि चीन के कई छोटे व मझौले स्तर के व्यवसाय को गूगल का फायदा मिलेगा.

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By