अगर हम आपको बताएं की गूगल और व्हाट्सएप आपकी जासूसी कर रहे हैं तो आपको कैसा लगेगा. दरअसल साइबर सुरक्षा कंपनी एवास्ट ने आरोप लगाया है कि गूगल, व्हाट्सएप तथा फेसबुक उपयोग करने वालों तक लक्षित विज्ञापन पहुंचाने के मकसद से उनकी रूचि का पता लगाने को उनकी जासूसी करती हैं.
इसके साथ ही साइबर सुरक्षा कंपनी एवास्ट ने बताया है कि यूजर्स इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं. यूजर्स को तो ये अंदाजा भी नहीं है कि गूगल, व्हाट्सएप तथा फेसबुक उनकी जासूसी कर रहे हैं.
साइबर सुरक्षा कंपनी एवास्ट के सीईओ विंसेट स्टेकलेर ने संवाददाताओं को बताया है कि, ‘‘गूगल विज्ञापन करने वाली कंपनी है. गूगल की आय मुख्य रूप से विज्ञापन की दुनिया से आती है. उपयोगकर्ताओं की रूचि का पता लगाने के लिए उनकी जासूसी तथा उनके लिये उसी अनुसार विज्ञापन परोसना उनका कारोबार का मॉडल है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. मुझे लगता है कि उपयोगकर्ता को पता है कि क्या चल रहा है.’’
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि व्हाट्सएप भी अपने उपयोगकर्ताओं के निजता से जुड़े आंकड़ों की जासूसी करती है.
गौरतलब हो कि, इस बारे में पूछे जाने पर गूगल की और से कहा गया है कि, ‘‘हमारी नीति है कि हम बिना संबंधित रिपोर्ट देखे टिप्पणी नहीं करते.’’ फेसबुक से भी इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.