Smartphone का इस्तेमाल काफी कॉमन हो गया है. इसके बिना हमारी लाइफ अधूरी लग सकती है. iPhone के मुकाबले Android यूजर्स को ज्यादा ऑप्शन देता है. लेकिन, इसकी वजह से Android यूजर्स को कई बार सिक्योरिटी से भी समझौता करना पड़ जाता है. ऐसी ही एक चेतावनी अब Android यूजर्स को दी गई है.
खासतौर पर अगर आप अपने फोन पर थर्ड-पार्टी ऐप्स डाउनलोड करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत जजरूरी है. Google ने Android यूजर्स को चेतावनी दी है कि Google Play Store के अलावा किसी दूसरी जगह से ऐप्स डाउनलोड ना करें. ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन पर मैलवेयर अटैक का खतरा बढ़ सकता है. इससे आपका डेटा चोरी हो सकता है और जेब पर भी चपत लग सकती है.
Google के Android Developers Blog के मुताबिक, Play Store के बाहर से डाउनलोड की गई ऐप्स में मैलवेयर होने की संभावना 50 गुना ज्यादा है. इसी वजह से 2023 में Google ने Play Store से करीब 23 लाख संदिग्ध ऐप्स को हटाया था. लेकिन इतनी सख्ती के बावजूद कुछ खतरनाक ऐप्स Play Store तक पहुंच जाते हैं, जिन्हें पकड़ते ही तुरंत हटा दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए
Google ने 300 से ज्यादा ऐप्स को बैन किया, जो Android की सिक्योरिटी फीचर्स को बायपास कर रहे थे. इन ऐप्स को 6 करोड़ से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया था. ये फर्जी ऐड्स दिखाकर यूजर्स की पर्सनल जानकारी चुरा रहे थे. इसके अलावा फिशिंग अटैक्स के जरिए क्रेडिट कार्ड डिटेल्स तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे.
Google का कहना है कि वो अब Play Store पर फर्जी और खतरनाक ऐप्स को रोकने के लिए नए कदम उठा रहा है. कंपनी Play Protect Live Threat Detection को मजबूत कर रही है. इससे हैकर्स के लिए फेक ऐप्स बनाना और प्ले स्टोर पर उसे लिस्ट करना मुश्किल हो जाए.
अगर आप अपने फोन और डेटा को सेफ रखना चाहते हैं तो आपको कुछ टिप्स फॉलो करने चाहिए. आपको ऐप को हमेशा ऑफिशियल स्टोर यानी सिर्फ Play Store से डाउनलोड करना चाहिए. कभी भी थर्ड पार्टी ऐप या सोर्स से ऐप डाउनलोड करने से बचें.
ऐप डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू जरूर पढ़ लें. इसके अलावा ऐप की रेटिंग भी जरूर चेक कर लें. अगर रिव्यू में रेटिंग में ज्यादा निगेटिव है तो ऐप को डाउनलोड ना करें. इसके अलावा फोन में हमेशा लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट इंस्टॉल करते रहें. आखिरी लेकिन जरूरी बात कभी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. अनजान लिंक पर पर्सनल डिटेल्स भी शेयर ना करें. यह फिशिंग का जाल हो सकता है.
यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ