महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गूगल प्रोफेशनल महिलाओ के लिए इमोजी बनाएगी.
इन दिनों इमोजी भाषा का एक हिस्सा होती जा रही हैं. अब लोग इमोजी के द्वारा अपनी भावनाओं को आसानी से व्यक्त कर सकते है. गूगल के द्वारा पहले से ही कई तरह के इमोजी बने हुए है जो की कई तरह के जाती, धर्म और सेक्सुअल को रिप्रेसेन्ट करती है.
हाल ही में गूगल ने 13 नए तरह के इमोजी को पेश करने के लिए प्रस्ताव रखा है जो कि आदमी या औरत दोनों पर बनी होगी साथ ही ये इमोजी दोनों के व्यवसाय को दर्शायेगा. जैसे की ट्रेक्टर के साथ आदमी का एमोजी किसान को, फ्राइंग पैन शेफ को और भी कई ऐसे इमोजी लोगो के व्यवसाय को दिखायेगा.
गूगल खास कर महिलाओं के व्यवसाय को दिखाने वाले इमोजी पर ज्यादा जोर दे रहा है. गूगल ने न्यूयॉर्क टाइम्स सेशन एड में "इमोजी नारीवाद" कहने से प्रेरित हो कर ये प्रस्ताव रखा है. गूगल का यह मानना है कि इस तरह की इमोजी द्वारा युवा महिलाओं को सशक्त बनाने की ओर एक नेक पहल होगी. महिला सशक्तिकरण की आशा के साथ यह इमोजी महिलाओं के चित्रण द्वारा एक सकारात्मक प्रभाव हो सकता है.
माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक गूगल इन इमोजी को पेश कर सकता है.