Google Doodle पर आज दिखी शिक्षक दिवस की झलक

Updated on 05-Sep-2018
HIGHLIGHTS

आज शिक्षक दिवस के अवसर पर Google ने एनिमेटेड Doodle तैयार किया है।

Google ने आज एनिमेटेड Doodle के ज़रिए विश्व के सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित सम्मानित किया है। डूडल में चश्मे के साथ एक ग्लोब दिखाया गया है जो कई विषयों से घिरा हुआ है। डूडल में किताबों को ही नहीं दिखाया गया है बल्कि खेल, संगीत, खगोल और रसायन विज्ञान को भी दर्शाया गया है। भारत में शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को मनाया जाता है, जबकि UNESCO द्वारा विश्व शिक्षक दिवस हर साल 5 अक्टूबर को मनाया जाता है। 

हम 5 सितम्बर को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में शिक्षक दिवस मनाते हैं जो कि एक उदाहरणार्थ शिक्षक थे। वो एक दार्शनिक, विद्वान् और राजनीतिज्ञ भी थे और उनके काम ने देश के युवाओं को शिक्षा की ओर लाने में मदद की।

शिक्षक दिवस मनाने की यह प्रथा 1962 से शुरू हुई। आज के दिन विद्यालयों और कॉलेजों में अध्यापकों को उनकी लगन और जिस मेहनत से वो विद्यार्थियों को पढ़ते हैं उसके लिए सम्मानित किया जाता है।

एक शिक्षक एक दोस्त, दार्शनिक और एक ऐसा मार्गदर्शक होता है जो हमारे बचपन से बढ़े होने तक हमें सही मार्ग दिखाता है। विद्यालयों से लेकर विश्वविद्यालयों तक हमारे शिक्षक हमें सही रास्ता दिखाते हैं। 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :