भारत में 400 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई हॉटस्पॉट कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए गूगल और भारतीय रेल के बीच एक साझेदारी की गई है, यात्रियों के लिए यह सुविधा फ्री होगी.
भारतीय रेल और गूगल के मध्य एक साझेदारी की गई है जिसके तहत गूगल भारत में 400 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई हॉटस्पॉट कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इस साझेदारी को ‘प्रोजेक्ट नीलगिरी’ का नाम दिया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत 400 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी.
जानकारी के अनुसार, चार माह के समय अंतराल में गूगल 400 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई हॉटस्पॉट कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इस संबंध में यात्रा के दौरान मोबाइल नंबर सत्यापन के बाद एक वन टाइम पासवर्ड SMS के माध्यम से भेजा जाएगा, और फिर यात्री इस सेवा का फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे.
इस सुविधा के तहत पहले 30 मिनट के लिए यात्रियों को हाई स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी, जो धीरे-धीरे कम होती जाएगी. हांलाकि पूरी यात्रा के दौरान यह सुविधा यात्रियों को फ्री ही मिलेगी.
गौरतलब हो कि, इसके साथ ही गूगल रेलटेल, भारत की आबादी के 70 प्रतिशत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रेलवे ट्रैक को कवर करने वाले एक पैन इंडिया ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क के पीएसयू के साथ भी काम कर रहा है. मौजूदा समय में भारतीय रेलवे कुछ चुने हुए रूट्स की खास ट्रेनों जैसे राजधानी एक्सप्रेस में वाई-फाई कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए उपग्रह संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करती है.