27 सितम्बर से इन एंड्राइड स्मार्टफोंस पर काम करना बंद कर देंगे Gmail, YouTube और Google Account

27 सितम्बर से इन एंड्राइड स्मार्टफोंस पर काम करना बंद कर देंगे Gmail, YouTube और Google Account
HIGHLIGHTS

जानकारी के लिए बता देते है कि 27 सितम्बर से कुछ पुराने एंड्राइड स्मार्टफोंस (Old Android Smartphones) पर गूगल एप्स (Google Apps) काम करना बंद कर देने वाले हैं

जल्द ही आप पुराने फोंस पर गूगल एप्स (Google Apps) का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे

एंड्राइड 2.3.7 और उससे भी पुराने एंड्राइड फोंस (Android Phones) हो जायेंगे बेकार

अगर आप अभी भी किसी पुराने एंड्राइड डिवाइस (Old Android Device) को किसी भी कारण से उपयोग कर रहे हैं, तो जल्द ही इसे आपको बेच देना चाहिए, या फेंक देना चाहिए। असल में 91Mobiles की एक नई रिपोर्ट बताती है कि Android 2.3.7 जिंजरब्रेड (Android Gingerbread) या पुराने पर चलने वाले पुराने Android डिवाइस (Old Android Device) जल्द ही Google Apps पर काम करने लायक नहीं बचने वाले हैं, ऐसा भी कह सकते हैं कि यह फोंस (Phones) गूगल की सेवाएं (Google Services) चलाने में सक्षम नहीं होंगे। इसे भी पढ़ें: Vi ने वाकई दे दी Jio-Airtel को परखनी, लॉन्च किये सबसे धाकड़ प्लान, देखें डिटेल्स

क्या कहा गया है रिपोर्ट में

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल 27 सितंबर से एंड्रॉइड जिंजरब्रेड (Android Gingerbread) डिवाइस और पुराने डिवाइस (Old Android Device) जीमेल (Gmail), यूट्यूब (YouTube) और कीप (keep) जैसे Google ऐप्स (Google Maps) में साइन इन नहीं कर पाएंगे। उपयोगकर्ता अभी भी वेब से साइन इन (Sign In) करने में सक्षम होंगे, लेकिन जीमेल (Gmail) या Google Maps के साथ किसी भी समस्या और परेशानी से बचने के लिए, उपयोगकर्ताओं को एंड्रॉइड (Android) 3.0 या एंड्रॉइड (Android) 4.0 में अपग्रेड करना होगा। इसे भी पढ़ें: BSNL की गजब की पहल, इन यूजर्स के लिए लेकर आया शानदार ऑफर, जानें क्या हैं BSNL के वो लकी यूजर

27 सितम्बर के बाद हो सकती है ये परेशानियाँ, कैसे बचें

कंपनी ने कहा, "हम अपने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखने के निरंतर प्रयास करते रहते हैं ऐसे में इस बार भी हम ऐसा ही कुछ कर रहे हैं, Google अब उन Android डिवाइसों (Android Devices) पर साइन-इन की अनुमति नहीं देगा जो 27 सितंबर, 2021 से Android 2.3.7 या उससे निचले एंड्राइड वर्जन (Android Version) पर चलते हैं," "यदि आप 27 सितंबर के बाद अपने डिवाइस में साइन इन करने का प्रयास करेंगे साथ ही जब आप Google प्रोडक्ट्स (Google Products) और सेवाओं (Google Services) जैसे जीमेल (Gmail), यूट्यूब (YouTube) और मैप्स (Google Maps) का उपयोग करने का प्रयास करते हैं तो आपको उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड त्रुटियां मिल सकती हैं।" इसे भी पढ़ें: Airtel ग्राहक न हों परेशान, अगर यह मैसेज आपको भी मिला है तो करें इग्नोर

कितने लोग प्रभावित होंगे गूगल के इस निर्णय से

आपको बता देते है कि Google के इस निर्णय से ज्यादा लोग परेशान नहीं होने वाले है। जिंजरब्रेड (Android Gingerbread) और पहले के एंड्रॉइड रिलीज़ (Android Release) अब ज्यादा फोंस या अन्य डिवाइस पर नहीं हैं। हालाँकि, यह कदम केवल सॉफ़्टवेयर (Software) / सुरक्षा अपडेट (Security Update) को समाप्त करने के बजाय, पुराने उपकरणों (Old Devices) के लिए Google की बुनियादी कार्यक्षमता को काटने के उदाहरण दिखाता है। इसे भी पढ़ें: Vi (Vodafone Idea) ने जियो को मात देने के लिए चली गजब की चाल, अब 2GB नहीं डेली मिलेगा 4GB डेली डेटा

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo