Google का धांसू फीचर! कर पाएंगे टाइम ट्रैवल, अभी देख पाएंगे शहर का 30-40 साल पुराना रूप

Google का धांसू फीचर! कर पाएंगे टाइम ट्रैवल, अभी देख पाएंगे शहर का 30-40 साल पुराना रूप

दुनिया तेजी से बदल रही है. खासकर टेक्नोलॉजी की रफ्तार की वजह से गांव से लेकर शहर तक में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने शहर को 30-40 साल पीछे जाकर देख सकते हैं. इसके लिए आपको Google Time Travel फीचर का इस्तेमाल करना होगा.

यह फीचर Google Maps और Google Earth में मिलता है. इससे आप किसी जगह को 30-40 साल पुराने रूप देख सकते हैं. आपको बता दें कि Google ने Google Maps और Google Earth के लिए एक धांसू फीचर रोल आउट किया है. यह आपको पुराने दिनों में ले जाता है.

इससे आप अपने फोन या कंप्यूटर से अपने शहर को 30-40 साल पहले जैसा देख सकते हैं. गूगल के टाइम ट्रैवल फीचर को इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. इस फीचर से Google Maps में आपको पुराने जमाने की सैर करवाता है. आप किसी बिल्डिंग, सड़क या शहर को तब देख सकते हैं, जब वो नई-नई बनी थी या जब वहां आज की सुविधाएं नहीं थीं.

यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए

Google के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, आप बर्लिन, लंदन और पेरिस जैसे मशहूर शहरों को 1930 के दौर में देख सकते हैं. यानी इस टाइम ट्रैवल फीचर से आप चुटकियों में जान सकते हैं कि 1930 में लंदन कैसा दिखता था और आज कितना बदल गया.

Google का टाइम ट्रैवल फीचर कैसे यूज करें?

अगर आप इस फीचर को ट्राई करना चाहते हैं, तो Google Maps या Google Earth ओपन करें. इसके बाद जिस जगह को देखना है,उसे सर्च करें. फिर लेयर्स ऑप्शन में जाकर टाइम लैप्स सिलेक्ट करें. बस इन आसान स्टेप्स से आप उस जगह का पुराना रूप देख पाएंगे. इससे आप टाइम मशीन जैसा मजा ले पाएंगे.

Google Street View भी अपग्रेडेड

टाइम ट्रैवल फीचर के अलावा Google Street View को भी कंपनी ने अपग्रेड किया है. नई तस्वीरें कारों और ट्रैकर्स से ली गई हैं, जिससे इसका विजुअल डेटाबेस बढ़ गया है. स्ट्रीट व्यू में अब 280 बिलियन फोटोज हैं, जिससे शहरों को एक्सप्लोर करना और जगह ढूंढना आसान हो गया है. इससे आपको दुनिया घूमने का ऐसा अनुभव मिलेगा जैसे आप सचमुच वहां हों.

यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo