Google ने एक बड़ा ऐलान किया है. आने वाले समय में Google Search वेबसाइट का URL बदलने वाला है. कंपनी ने बताया है कि वह Google Search के कंट्री कोड टॉप-लेवल डोमेन्स (ccTLD) को अपने प्राइमरी डोमेन Google.com पर रीडायरेक्ट करेगा. कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि इस बदलाव का मकसद है “लोगों का Search पर अनुभव आसान और एकसमान करना.” आइए आपको इसके बारे में आसान भाषा में समझाते हैं.
इस Google अपडेट का मतलब है कि जो यूजर्स पहले कंट्री-स्पेसिफिक डोमेन्स जैसे भारत में google.in या ब्राजील में google.com.br से Google Search इस्तेमाल करते थे, वो अब अपने ब्राउजर के एड्रेस बार में Google.com देखेंगे. यानी चाहे आप कहीं से सर्च करें, अब सिर्फ एक ही डोमेन दिखेगा.
Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में यूजर्स को भरोसा दिलाया कि ये बदलाव Search के काम करने के तरीके या राष्ट्रीय कानूनों के तहत कंपनी की जिम्मेदारियों पर कोई असर नहीं डालेगा. कंपनी ने साफ कहा, “यह जरूरी है कि लोग समझें कि भले ही ये अपडेट ब्राउजर के एड्रेस बार में दिखने वाली चीज को बदलेगा, लेकिन Search का कामकाज या राष्ट्रीय कानूनों के तहत उनकी जिम्मेदारियां वही रहेंगी.” यानी सर्च रिजल्ट्स वैसे ही मिलेंगे, बस डोमेन का लुक बदलेगा.
यह भी पढ़ें: Samsung यूजर्स को बड़ा झटका! One UI 7 में मिली बड़ी खामी, आनन-फानन में रोकना पड़ा अपडेट, दी गई ये सलाह
Google ने बताया कि ये रोलआउट “धीरे-धीरे” होगा, यानी आने वाले महीनों में लागू होगा. इस दौरान यूजर्स को अपनी कुछ Search प्रिफरेंसेज दोबारा डालने के लिए कहा जा सकता है. अगर आपको कोई नोटिफिकेशन मिले, तो घबराएं नहीं बस सेटिंग्स फटाफट अपडेट कर लें.
Google ने बताया कि यह बदलाव इसलिए मुमकिन है क्योंकि 2017 से वो हर यूजर को Google.com हो या कंट्री का ccTLD, वह एक जैसा अनुभव और लोकल रिजल्ट्स दे रहा है. कंपनी का कहना है, “इस सुधार की वजह से कंट्री-लेवल डोमेन्स की जरूरत अब नहीं रही.” यानी टेक्नोलॉजी इतनी स्मार्ट हो गई है कि अब अलग-अलग डोमेन्स की बैसाखी नहीं चाहिए.
Google.com पर सब कुछ लाने का Google का ये कदम स्मार्ट और यूजर-फ्रेंडली है. अब चाहे आप भारत में google.in यूज करें या ब्राजील में google.com.br हर जगह Google.com ही दिखेगा. कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि इससे सर्च रिजल्ट्स वही रहेंगे, बस एड्रेस बार का लुक बदलेगा.
यह भी पढ़ें: घर बैठें Passport Apply करने का सबसे आसान तरीका, चुटिकयों में हो जाएगा काम, समझ लें सारे स्टेप्स