गूगल ने हाल ही में अपने एक एंड्राइड ऐप Smeshapp को बंद किया है. बताया जा रहा है कि यह एक पाकिस्तानी ऐप है और यह भारतीय सेना की जासूसी में लगा था. यह बाद सामने तक आई जब CNN-IBN ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जो कहती थी कि इस ऐप को भारतीय सेना के जवानों से जरुरी और गुप्त जानकारी को निकालने के लिए इस्तेमाल में लिया जा रहा था. ऐसे तो यह एक कॉलिंग और चैट ऐप है, लेकिन जैसे ही आप इसे इनस्टॉल करते हैं तो यह आपको जरुरी जानकारी जैसे फोंस कॉल्स. टेक्स्ट मैसेज, फोटोग्राफ्स आदि जानकारी चुरा रहा था इसके साथ यह उसे ट्रैक भी कर रहा था. इसके साथ ही कहा जा रहा था कि इस जानकारी को जो भी यह ऐप इकट्ठा कर रहा था एक सर्वर (जोकि जर्मनी ने है) के पास साजिद राणा नामक व्यक्ति के पास पहुंचा रहा था. यह व्यक्ति कराची का रहने वाला है.
इस ऐप के माध्यम से भारत की तीनों सेना यानी आर्मी, नेवी और एयर फ़ोर्स के साथ BSF और CISF को भी निशाना बनाया जा रहा था. इसके साथ ही एक रिपोर्ट तो यह भी कहती है कि भारतीय सेना के लोगों से दोस्ती करने के लिए जाली फेसबुक प्रोफाइल भी बनी गई हैं, इसके साथ ही 10 से ज्यादा जाली प्रोफाइल्स का तो इस्तेमाल भी किया गया है. इन प्रोफाइल के माध्यम से सबसे पहले उन लोगों की तलाश जा जाती है जिनसे जरुरी जानकारी प्राप्त हो सकती है, इसके बाद उनसे यह जानकारी इस ऐप के माध्यम से ली जा रही थी. इस ऐप के माध्यम से रिटायर्ड हो चुके सेना के लोगों को भी निशाना बनाया जा रहा था. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इस घटना के बाद से आर्मी में सोशल मीडिया को लेकर नई नियम और कानून बना दिए गए हैं. इसके साथ ही उनसे यह भी कहा गया है कि वह किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट भी न लें.
इसे भी देखें: 399 डॉलर कीमत के साथ सोनी प्लेस्टेशन VR अक्टूबर में होगा लॉन्च
इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 3 आज दोपहर 2 बजे सेल के लिए होगा उपलब्ध