Google ने प्ले स्टोर से हटाए ये 8 खतरनाक Apps, अपने फोन से फौरन कर दें डिलीट
प्ले स्टोर से हटाए गए ये आठ ऐप्स
अपने फोन से फौरन डिलीट कर दें ये ऐप्स
ये apps cryptocurrency से माइनिंग से जुड़े हुए थे
Google (गूगल) ने 8 खारनाक ऐप्स (apps) को Google Play Store (गूगल प्ले स्टोर) से दिया है। इन ऐप्स (apps) की मदद से हैकर्स यूजर्स के डाटा की चोरी करते थे और उसे अपने फायदे के लिए उपयोग करते थे। अगर आपके फोन में भी ये खतरनाक ऐप्स (apps) मौजूद हैं तो आपको तुरंत इन्हें डिलीट कर देना चाहिए। यह भी पढ़ें: Exclusive: Helio G96 के साथ आने वाला पहला फोन होगा Realme 8i, रेंडर से मिली ये जानकारी
ये सभी ऐप्स (apps) क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) माइनिंग से जुड़े हुए थे। क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) माइनिंग की चर्चा पूरे विश्व में अभी भी काफी हो रही है। इस वजह से हैकर्स इसका फायदा उठा कर एंडरोइड (android) मोबाइल यूजर्स (mobile users) को इसका निशाना बना रहे हैं। इन ऐप्स (apps) की मदद से हैकर्स मैलवेयर और एडवेयर वाले मैलेशियस (malicious) ऐप्स (apps) को यूजर के फोन में इन्स्टाल (install) कर देते हैं। यह भी पढ़ें: Vivo X60 5G को अब खरीदें केवल Rs 1697 की EMI में, अपने शानदार अल्ट्रा स्लिम डिज़ाइन से है इसकी पहचान
सिक्योरिटी फर्म Trend Micro की एक रिपोर्ट के अनुसार, 8 ऐप्स एंडरोइड (android) यूजर्स को एड्स देखने, सब्स्क्रिप्शन सर्विस के लिए पे करने (महीने में लगभग Rs 1,145) के लिए कहते थे। रिसर्च के अनुसार इनमें से दो ऐप्स पेड थे। यह भी पढ़ें: Truke's Born To Game TWS series, BTG 1 & BTG 2 लॉन्च, देखें 1999 रुपये वाले इन बड्स का फर्स्ट इम्प्रैशन
इसका मतलब है कि इसको फोन इन्स्टाल करने के लिए यूजर्स को पैसे देने की ज़रूरत पड़ती थी। सिक्योरिटी फर्म की रिपोर्ट के बाद Google (गूगल) ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर (play store) से हटा दिया। यहां पर आपको उन खतरनाक ऐप्स के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें गूगल प्ले स्टोर (google play store) से हटा दिया गया है। यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले सामने आई Samsung Galaxy M32 5G की कीमत और सेल डेट, 2 सितंबर को किया जाएगा सेल
प्ले स्टोर से BitFunds – Crypto Cloud Mining, Bitcoin Miner – Cloud Mining, Bitcoin (BTC) – Pool Mining Cloud Wallet, Crypto Holic – Bitcoin Cloud Mining, Daily Bitcoin Rewards – Cloud Based Mining System, Bitcoin 2021, MineBit Pro – Crypto Cloud Mining & btc miner, Ethereum (ETH) – Pool Mining Cloud को हटा दिया गया है। है। यह भी पढ़ें: BSNL का धाकड़ ऑफर! यह प्लान आता है 1275GB डेटा और 425 दिनों की वैलिडिटी के साथ
ऐसे में अगर ऊपर बताए किसी भी ऐप का उपयोग करते हैं तो उसे तुरंत अपने फोन से डिलीट कर दें। ये आपके डाटा का मिसयूज़ कर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile