गूगल ने प्ले स्टोर से डिलीट किए 500 ऐप्स
अमेरिका की साइबर सुरक्षा फर्म लुकआउट को डर था कि इन ऐप के द्वारा लोगों की पर्सनल जानकारियाँ चुराई जा सकती हैं.
गूगल ने इसी डर से प्ले स्टोर से 500 से ज़्यादा ऐप्स डिलीट कर दिए हैं. इन एप्स में युवाओं से जुड़े कई गेम्स भी शामिल हैं. अमेरिका की साइबर सुरक्षा फर्म लुकआउट को डर था कि इन ऐप के द्वारा लोगों की पर्सनल जानकारियाँ चुराई जा सकती हैं. Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट
लुकआउट के मुताबिक, जो एप्स डिलीट किए गए हैं, उनमे एक ख़ास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है. इस सॉफ्टवेयर की मदद से लोगों की पर्सनल जानकारियाँ चुराई जा सकती हैं.
लुकआउट की इस जानकारी के बाद गूगल ने इन एप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है. इसमें, गेम्स, मौसम ऐप, ऑनलाइन रेडियो, फोटो एडिटिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य,फिटनेस और वीडियो कैमरा ऐप आदि शामिल हैं. साइबर विशेषज्ञों के अनुसार, यह ऐप्स आइजेक्सिन एडवरटाइजिंग सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (एसडीके) से जुड़े हुए हैं. इस तरह के एप के माध्यम से बड़ी फाइलों को डाउनलोड करते समय एसडीके में बग की पहचान की गई है.
Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट