गूगल ने इस बात की घोषणा कर दी है कि अप्रैल 2019 में कंपनी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म Google Plus को बंद करने जा रही है। यह फैसला कंपनी ने इसमें आए एक बड़े बग की वजह से लिया है।
दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी Google ने इस बात की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म Google Plus को अप्रैल 2019 में बंद करने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि 5.2 करोड़ यूज़र्स का पर्सनल डाटा प्रभावित हुआ है। यही वजह है कि कंपनी ने इस तरह का फैसला लिया है और इस सेवा को बंद करने जा रही है। दरअसल गूगल प्लस में एक बड़ा बग पाया गया है जिसकी वजह से 5.2 करोड़ यूजर्स यानी 52 मिलियन यूजर्स का डाटा प्रभावित होना बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि इस बग की वजह से Google Plus को अगस्त 2019 में में ही बंद किया जाना था लेकिन इस बड़ी गड़बड़ी की वजह से इसे जल्द से जल्द अप्रैल 2019 में ही बंद कर दिया जाएगा। इससे पहले भी Google Plus में इस तरह के बग का यूज़र्स को सामना करना पड़ा है। अक्टूबर 2018 में ही गूगल ने Google Plus के सॉफ्टवेयर में एक बग रिपोर्ट किया था जिसकी वजह से इसका API प्रभावित हुआ जिसकी वजह से लगभग आधा मिलियन यूज़र्स का अकाउंट प्रभावित हुआ था।
वहीं मार्च 2018 में आए इस बग की वजह से करीब 50 लाख यूजर्स का डाटा प्रभावित हुआ था। Google ने मार्च में आए इस बग को देरी से रिपोर्ट किया था। इसकी वजह रेग्यूलेटरी दिक्कत बताया जा रहा है। इस बग के रिपोर्ट होने के बाद गूगल ने इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म को बंद करने की घोषणा की थी।
नवंबर में आए सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद भी पाया गया बग
इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हाल ही में Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि कुछ यूजर्स को नवंबर में आए सॉफ्टवेयर अपडेट की वजह से भी Google+ API में बग का सामना करना पड़ रहा है। हालाँकि गूगल ने इस बग को एक हफ्ते के अंदर ही फिक्स कर लिया था लेकिन इसके बारे में यूजर्स को जानकारी अब दी गई है।
गूगल ने अपने जारी बयान में कहा कि किसी भी तरह की थर्ड पार्टी का अटैक कंपनी के सिस्टम में नहीं हुआ है। गूगल के मुताबिक ऐप डेवलपर्स जिनके पास यूजर्स के डाटा का एक्सेस था, उन्होंने डाटा का दुरुपयोग किया है।