गूगल प्ले स्टोर बताएगा की आप कौनसे ऐप्स इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और इनको डिलीट करके आप अपनी डिवाइस में स्पेस बना पाएंगे.
गूगल प्ले स्टोर जल्द ही यूजर्स को बतायेगा कि यूजर कौनसा ऐप इस्तेमाल नहीं कर है और उसे इस ऐप को अपनी डिवाइस में से डिलीट कर देना चाहिए. यूजर इन ऐप्स को डिलीट करके अपनी डिवाइस में ज्यादा स्पेस बना सकता है. वैसे बता दें कि, यूजर्स अपनी डिवाइसेस में कम स्पेस होने की वजह से काफी परेशान रहते थे, हालाँकि अब बाज़ार में 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस काफी डिवाइसेस आ चुके हैं, जिनके बाद यूजर्स की थोड़ी परेशानी तो हल हुई ही है. लेकिन जिन डिवाइसेस में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, उनके लिए गूगल प्ले स्टोर का ये नया फीचर बहुत ही काम का साबित होगा. इस नए फीचर के तहत गूगल प्ले स्टोर अब यूजर को ऐसे ऐप्स की लिस्ट देगा, जिन्हें यूजर काफी समय से इस्तेमाल नहीं कर रहा है और इनको डिलीट करके वह अपनी डिवाइस में कुछ और स्पेस बना सकता है, और कुछ दूसरे जरुरी ऐप्स अपनी डिवाइस में स्टोर कर सकता है.
यह ने फीचर एक अनइनस्टॉल मैनेजर के रूप में दिखाई देगा और यह तब दिखाई देगा जब यूजर प्ले स्टोर में कुछ डाउनलोड करने की कोशिश करेगा, लेकिन जब डिवाइस में नई एप्लीकेशन डाउनलोड होने के लिए स्पेस नहीं होगा तो, ये मैनेजर यूजर को बताएगा की नई एप्लीकेशन के लिए डिवाइस में कितना और स्पेस होना चाहिए और इसी आधार पर मैनेजर बताएगा कि यूजर को कौनसा ऐप हटा देना चाहिए. मेनू से ही यूजर ऐप को हटा पाएगा. हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि यह फीचर कब तक उपलब्ध होगा. लेकिन उम्मीद कि जा सकती है कि यह फीचर जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.