Google ने भारत में Play Store के Best of 2024 अवार्ड के विनर्स की घोषणा कर दी है. इसमें अलग-अलग कैटेगरी में टॉप ऐप्स और गेम्स को अवार्ड दिए गए हैं. ये अवार्ड गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध इनोवेटिव, इम्पैक्टफुल और इंगेजिंग ऐप्स और गेम्स को दिए गए हैं. भारत में इस साल टॉप पर रहे ऐसे ही एक ऐप का नाम आपने शायद ही सुना होगा.
गूगल इस अवार्ड के जरिए ऐप्स और गेम्स के अलावा उनपर काम करने वाले डेवलपर्स को भी रिकॉग्नाइज करता है. कंपनी ने इस बार “Best for Fun”, “Everyday Essentials” जैसी कैटेगरी में ऐप्स और गेम्स की लिस्ट तैयार की है. ये कैटेगरी में उन ऐप्स और गेम्स को शामिल किया जाता है जो यूजर्स की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं.
कंपनी ने कहा है कि ऐप के लेवल एक बार फिर से अलग-अलग जरूरतों को पूरी करने वाली कैटेगरी सीरीज देखी गई है. इसमें फैशन स्टाइलिंग, हेल्थ, खर्च का हिसाब-किताब और न्यूज कैटेगरी शामिल हैं. खास बात है कि इस बार Best of Play 2024 India ऐप्स लिस्ट में 7 में से 5 विनर्स ऐप को भारतीय कंपनियों ने तैयार किया है.
इसके अलावा कंपनी ने “Best Games of 2024” अवार्ड के विनर की भी घोषणा कर दी है. इसमें अलग-अलग गेमिंग स्टाइल और एक्सपीरियंस के आधार पर बेस्ट गेम को चुना गया है. रिपोर्ट देखकर समझ में आता है कि भारत में AI-पावर्ड ऐप की डिमांड बढ़ी है.
इस साल Alle – Your AI Fashion Stylist (Hey Alle) ऐप भारत में बेस्ट ऐप बना. यह ऐप पार्टी या किसी खास अवसर, बॉडी टाइप और फेस के आधार पर पर्सनलाइज्ड फैशन की सलाह यूजर को देता है. इसको काफी लोगों ने पसंद भी किया. इस ऐप को बेस्ट ऐप और बेस्ट फॉर फन अवार्ड दिया गया है.
इसके अलावा Sony LIV: Sports & Entmt ने टैबेलट जैसी बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइस के लिए हाई-क्वालिटी, इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस देने के लिए Best for Large Screens अवार्ड जीता. आपको नीचे विनर की पूरी लिस्ट बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Free में मिलेगा 6 महीने के लिए Amazon Prime! कंपनी का धमाकेदार ऑफर, फटाफट ले लें फायदा
गेमिंग फ्रंट पर भी भारतीय गेमिंग का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत ने FY24 में 23 मिलियन नए गेमर्स जोड़े हैं. अब भारत में गेमर्स की संख्या 590 मिलियन तक पहुँच गई है. इसके साथ भारत मोबाइल गेम डाउनलोड के लिए दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट बन गया है.
इस लिस्ट में भारत में तैयार किए गए Indus Battle Royale Mobile को Best Made in India कैटेगरी में विनर घोषित किया गया. जबकि बैटल रॉयल गेम Battlegrounds Mobile India बेस्ट ऑनगोइंग कैटेगरी लिस्ट में विनर रहा.
यह भी पढ़ें: करना चाहते हैं WhatsApp कॉल रिकॉर्ड? चुटकियों में होगा काम, बहुत कम लोगों को पता होता है ये तरीका