यह स्लिक एल्यूमीनियम यूनीबॉडी फ्रेम के साथ आता है. इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है. गूगल का यह टैबलेट 32GB और 64GB इंटरनल मैमोरी विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है, लेकिन इसकी मैमोरी को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता है.
गूगल ने सितम्बर में सैन फ्रांसिस्कों में आयोजित एक इवेंट में अपने नए टैबलेट पिक्सल C को पेश किया था. अब गूगल ने जानकारी दी है कि उसका ये डिवाइस मंगलवार से कुछ बाज़ारों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. 10 इंच डिस्प्ले वाले इस टैबलेट की कीमत 499 डॉलर (करीब Rs. 33,000) है.
गूगल पिक्सल C एंड्रॉयड टैबलेट की खास बात है कि यह स्लिक एल्यूमीनियम यूनीबॉडी फ्रेम के साथ आता है. इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है. गूगल का यह टैबलेट 32GB और 64GB इंटरनल मैमोरी विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है, लेकिन इसकी मैमोरी को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता है.
अगर गूगल पिक्सल C टैबलेट के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 3GB की रैम दी गई है. इसके साथ ही इसमें 10.2-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्युशन 2,560×1,800 पिक्सल है. स्क्रीन को स्क्रैच से बचाने के लिए इस पर कोटिंग है. यह टैबलेट बैकलिट डिसप्ले सुपर ब्राइट तकनीक से लैस है.
गूगल पिक्सल C टैबलेट में एनवीडिया के X1 चिपसेट दिया गया है. इसके साथ ही टैबलेट में क्वाडकोर प्रोसेसर मौजूद है. बेहतर ग्राफिक्स के लिए इस टैबलेट में मैक्सवेल GPU दिया गया है.
आपको बता दें कि, गूगल ने अपने इस टैबलेट को विशेष तौर से एक कनवर्टिबल के तौर पर पेश किया है. इसमें किक स्टैंड के साथ की बोर्ड भी दिया गया है. लेकिन कीबोर्ड और टैबलेट दो अगल—अगल डिवाइस हैं. कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें USB टाइप-C चार्जर के अलावा ब्लूटूथ और वाई-फाई है.
गौरतलब हो कि, टैबलेट के साथ पिक्सल C की-बोर्ड को भी पेश किया है, जिसके लिए अलग से 150 डॉलर (करीब Rs. 9,900 रुपये) चुकाने होंगे. यह टैबलेट चुनिंदा देशों में गूगल स्टोर में उपलब्ध है. पिक्सल C को भारत में उपलब्ध कराए जाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.