Google Pixel 9A
Google का नया A-सीरीज स्मार्टफोन Pixel 9a भारत में आज यानी 16 अप्रैल से बिक्री के लिए तैयार है. अभी इस फोन को Reliance Digital के जरिए खरीदा जा सकता है. हालांकि, बाद में यह फोन Flipkart जैसे दूसरे रिटेल पार्टनर्स पर भी उपलब्ध होगा.
आपको बता दें कि कंपनी ने Google Pixel 9a को 19 मार्च को लॉन्च किया था. यह फोन सिर्फ एक वैरिएंट में आता है. इसमें आपको 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगा. Pixel 9 सीरीज वाले Tensor G4 चिप से पावर्ड Pixel 9a नया डिजाइन, ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले और Google के लेटेस्ट Gemini-पावर्ड AI टूल्स के साथ आता है.
Pixel 9a की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है. यह कीमत इसके एकमात्र 8GB रैम और 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए है. यह फोन तीन कलर—Iris, Obsidian और Porcelain में उपलब्ध है. इसे Flipkart, Reliance Digital और Tata Croma जैसे पार्टनर रिटेलर्स से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Samsung यूजर्स को बड़ा झटका! One UI 7 में मिली बड़ी खामी, आनन-फानन में रोकना पड़ा अपडेट, दी गई ये सलाह
लॉन्च ऑफर्स में चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही 24 महीने तक की नो-इंटरेस्ट EMI भी उपलब्ध है. इसके अलावा, Pixel 9a के साथ दूसरे ऑफर्स भी कंपनी दे रही है. इस फोन को अभी खरीदने पर 3 महीने का Google One सब्सक्रिप्शन, 3 महीने का YouTube Premium सब्सक्रिप्शन और 6 महीने का Fitbit Premium सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
Pixel 9a का नया डिजाइन फ्लैट एजेस और 6.3-इंच Actua डिस्प्ले के साथ आता है. Google का दावा है कि स्क्रीन पिछले मॉडल से 35% ज्यादा ब्राइट है, जो 2,700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देती है. डिस्प्ले में 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट भी है. फोन में IP68 रेटिंग है. यानी यह पानी और धूल से सुरक्षित है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है. इसके साथ 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. यह A-सीरीज का पहला Pixel है जो Macro Focus देता है. इसमें दिए गए Google के AI टूल्स जैसे Magic Editor, Best Take, Add Me, Auto Frame और Reimagine फोटो एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं.
Pixel 9a में 5,100mAh की बैटरी है, जो Google के मुताबिक एक चार्ज में 30 घंटे से ज्यादा चलती है. कंपनी का दावा है कि Extreme Battery Saver के साथ 100 घंटे तक यह साथ निभाती है. यह फोन Android 15 पर चलता है और 7 साल के सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ आता है. इसमें मेजर अपडेट्स, सिक्योरिटी पैच और Pixel ड्रॉप्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: घर बैठें Passport Apply करने का सबसे आसान तरीका, चुटिकयों में हो जाएगा काम, समझ लें सारे स्टेप्स