Google सुनता है आपकी सारी बातें, इसी कारण दिखते हैं आपको सर्च से रिलेटेड विज्ञापन, अभी रोकें

Google सुनता है आपकी सारी बातें, इसी कारण दिखते हैं आपको सर्च से रिलेटेड विज्ञापन, अभी रोकें
HIGHLIGHTS

गूगल आपकी लगभग हर हरकत पर अपनी नजर बनाकर रखता है

आप चाहे कहीं भी जा रहे हों या कुछ भी गूगल पर सर्च कर रहे हों, उसे एक एक खबर है

आप कैसे गूगल को अपनी किसी भी ऐक्टिविटी पर नजर रखने से रोक सकते हैं, आइए जानते हैं

Google का उपयोग दुनिया के हर हिस्से में होता है। क्या आपको पता है कि गूगल आपकी हर हरकत पर नज़र रखता है। आप कहां जा रहे हैं और क्या सर्च कर रहे हैं ये सब बातें आप चाहे किसी को बताएं या नहीं लेकिन गूगल ये सब जानता है। दरअसल, गूगल की ओर से लोकेशन का उपयोग अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है जिससे लोकेशन बेस्ड सर्च, रिज़ल्ट, रियल टाइम ट्रेफिक, फोटो और अन्य चीजों के लोकेशन की सही जानकारी मिलती है। हालांकि, अगर आप चाहते हैं कि गूगल आपकी लोकेशन को ट्रैक न करे तो आप आसान टिप्स और ट्रिक्स से इन्हें ब्लॉक कर सकते हैं। 

लोकेशन ट्रैकिंग को कैसे बंद करें?

लोकेशन ट्रैकिंग बंद करने के दो तरीके हैं। पहले ऑप्शन में आपके डिवाइस में मौजूद सभी ऐप्स के लोकेशन डाटा की पर्मिशन ब्लॉक हो जाएगी। 

यह भी पढ़ें: ये भारतीय वेब सीरीज़ हमेशा रही हैं दर्शकों की फेवरिट, अगर नहीं देखी तो ज़रूर देखें इस वीकेंड

Google location services

App परमिशन ब्लॉक करने का पहला तरीका है यह

  • एंडरोइड स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं।
  • इसके बाद डाटा लोकेशन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लोकेशन पर्मिशन के लेफ्ट स्वाइप करने पर इसे टर्न ऑफ किया जा सकता है। इसी तरह लोकेशन पर्मिशन को टर्न ऑन भी कर सकते हैं। 

App परमिशन ब्लॉक करने का दूसरा तरीका है यह

  • गूगल अकाउंट की लोकेशन हिस्ट्री फीचर को टर्न ऑफ करके भी लोकेशन ट्रैकिंग को बंद कर सकते हैं। इससे सभी गूगल ऐप्स और सर्विस को सिंगल स्वाइप से बंद किया जा सकता है। 
  • गूगल अकाउंट के सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां मैनेज योर गूगल अकाउंट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद गूगल अकाउंट के प्राइवेसी और परसनलाइज़ेशन विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहां आपको एक्टिविटी कंट्रोल सेक्शन की लोकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद लेफ्ट स्वाइप करके लोकेशन हिस्ट्री को बंद कर लें।

यह भी पढ़ें: डिलीट हुए मैसेज वापिस लाने से अनरीड चैट फिल्टर तक, WhatsApp पर आने वाले हैं ये धांसू फीचर्स

Google location services

किसी खास ऐप की लोकेशन कैसे बंद करें?

अगर आप किसी एक ऐप की लोकेशन पर्मिशन बंद करना चाह रहे हैं तो यह तरीका अपना सकते हैं।

  • एंडरोइड फोन की सेटिंग्स में जाएं।
  • इसके बाद लोकेशन पर टैप करें।
  • इसके बाद किसी भी ऐप को लोकेशन पर्मिशन का एक्सैस देने के लिए स्वाइप कर के डोंगल ऑन या ब्लॉक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: NBTC, EU साइट पर नज़र आया Oppo Reno 8Z 5G, 4,500mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo