Google Pay का धमाकेदार दिवाली ऑफर, जीतें ₹1001 तक का कैशबैक, बस करें ये काम

Updated on 29-Oct-2024

आज से भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. इस फेस्टिव सीजन में धनतेरस, दिवाली के अलावा भी कई त्योहार मनाए जाएंगे. आज देशभर में धनतेरस की धूम है. इसको देखते हुए कई कंपनियां कस्टमर्स के लिए बंपर ऑफर लेकर आई हैं. Google Pay भी यूजर्स के लिए खुशखबरी लेकर आया है.

Google Pay आपकी दिवाली को और भी शानदार करने की स्कीम लेकर आया है. Google Pay यूजर्स को 1001 रुपये तक का कैशबैक जीतने का मौका दे रहा है. इसके लिए आपको Google Pay के “Laddoos” कैंपेन में हिस्सा लेना होगा.

Google Pay के यूजर्स को “Laddoos” कैंपेन के लिए 7 नवंबर तक यूनिक Laddoos कार्ड जमा करने होंगे. अगर आपने ऐसा कर लिया तो आपके पास 1001 रुपये तक का कैशबैक जीतने का मौका रहेगा.

यह भी पढ़ें: बदलने वाला है Gemini AI असिस्टेंट.. बदल जाएगा कॉल-मैसेज करने का तरीका, काम होगा बेहद आसान

Google Pay कैंपेन में भाग लेने के लिए आपको सबसे पहले फोन पर इस ऐप को ओपन करना होगा. ऐप ओपन हो जाने के बाद आपको Rewards टैब जाना होगा. फिर नीचे की ओर स्क्रॉल करें. यहां पर Laddoos सेक्शन ढूंढें. जैसा की आपको ऊपर बताया गया है Laddoos कार्ड जीतने के लिए यूजर्स को कई ट्रांजैक्शन पूरा करने होंगे.

इसके लिए आपको मिनिमम 100 रुपये किसी दुकानदार को स्कैन करके पे करना होगा. इसके अलावा मिनिमम 100 रुपये का मोबाइल रिचार्ज या बिल का पेमेंट भी आप कर सकते हैं. इन सबके अलावा आपको पास कम से कम 200 रुपये का गिफ्ट कार्ड खरीदने का भी ऑप्शन है. आप UPI के जरिए क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान भी कर सकते हैं.

इन सब ट्रांजैक्शन से आपको Laddoos मिलेंगे. जिनके पास यूनिक लड्डू जमा हो जाएंगे वे कैशबैक का फायदा उठा पाएंगे. आप किसी फ्रेंड को भी अपने लिए कार्ड भेजने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं.

जब आप सभी 6 यूनिक Google Pay Laddoos कार्ड जमा कर लेते हैं तो आप इनाम जीतने का दावा कर सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल पे ऐप पर जाकर Offers और Rewards सेक्शन पर जाना होगा. इसके बाद Laddoos सेक्शन पर टैप करें. फिर “Claim Final Reward” पर टैप करें. इसके बाद आपको ₹51 से ₹1,001 तक के कैशबैक अमाउंट वाले एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा. इसको स्क्रैच करके आप जान पाएंगे आपने कितना कैशबैक जीता.

यह भी पढ़ें: खतरे में लाखों Samsung फोन! भारत सरकार की चेतावनी, फटाफट कर लें ये काम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :