Internet सर्च जायंट Google ने गूगल मीट विडियो कॉल्स के लिए सपोर्ट जारी किया है और अब सीधे जीमेल से ही मीट विडियो कॉल कर सकते हैं। यह फीचर जीमेल यूज़र्स के लिए क्रम से जारी किया जा रहा है और पहले वर्क या स्कूल अकाउंट के लिए यह सपोर्ट लाया जाएगा। G सुइट यूज़र्स को गूगल विडियो मीटिंग के लिए स्टार्ट और जॉइन विकल्प मिलेंगे और ये विकल्प जीमेल विंडो से सीधा मिलेंगे। लोगों को मीट नाम का नया सेक्शन बाईं ओर मौजूद होगा।
अभी यह फीचर जीमेल वेब पर उपलब्ध है और जल्द ही इसे मोबाइल वर्जन के लिए भी जारी किया जा सकता है।
Google का कहना है कि, "जब अधिक से अधिक लोग वर्किंग और लर्निंग फ्रोम होम कर रहे हैं। हम लोगों को आसानी से एक दूसरे से कनैक्ट करने की अनुमति दे रहे हैं। जीमेल में मीट के ज़रिए, आप सेकंड्स में मीटिंग जो स्टार्ट या जॉइन कर सकते हैं।"
जीमेल पर विडियो कॉल शुरू करने के लिए यूज़र को इस बात की पुष्टि करनी होगी कि ब्राउज़र को कैमरा और माइक्रोफोन ऑन करने की पर्मिशन मिल गई है। एक बार स्टार्ट अ मीटिंग पर क्लिक करने के बाद यूज़र को राइट साइड में एक नई विंडो मिलेगी। मीटिंग की सभी जानकारी यहाँ मिलेंगी। यूज़र द्वारा कॉल जॉइन करने के बाद यूज़र को अन्य लोगों को मीटिंग कोड के ज़रिए जोड़ने के लिए विकल्प मिलेगा। इस तरह ईमेल के ज़रिए या फोन के ज़रिए भी लोगों को इवाइट कर सकते हैं।
गूगल विडियो मीट जॉइन करने के लिए यूज़र्स को 10 अंकों का मीटिंग कोड एंटर करना होगा। जॉइन करने के दौरान यूज़र को भी कैमरा और माइक्रोफोन टर्न ऑन करना होगा।