Google मीट ने यूजर्स को दी YouTube पर लाइव स्ट्रीम करने की अनुमती, देखें कैसे आएगा काम

Google मीट ने यूजर्स को दी YouTube पर लाइव स्ट्रीम करने की अनुमती, देखें कैसे आएगा काम
HIGHLIGHTS

अब आप Google Meet को YouTube पर लाइव-स्ट्रीम कर सकते है।

Google Meet के फीचर कुछ प्रोटेक्टिव उपायों के साथ आते हैं।

YouTube पर Google मीट मीटिंग्स को लाइव स्ट्रीम कैसे करें।

Google Meet ने प्रोटेक्टिव उपायों के साथ यूजर्स को YouTube पर लाइम स्ट्रीम करने की अनुमती दी है। Googleअपने दर्शकों तक पहुंचने के लिए इसे आसान बना रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा दर्शक लाइव स्ट्रीम का उपयोग कर सकें। और Google ने अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म गूगल मीट के लिए एक नए फीचर की घोषणा की है। यह फीचर यूजर्स को सीधे YouTube पर मीटिंग करने के लिए लाइव स्ट्रीम करने देगी। Google के अनुसार, स्ट्रीमिंग के दौरान वीडियो को रोकने, उसे रिवाइंड करने और फिर से उसे देखने की अनुमति देगी।

यह भी पढ़ें: दमदार बैटरी और अधिक स्टॉरिज का बेजोड़ संगम हैं ये फोंस, देखें फीचर्स

फीचर को इनैबल कैसे कर सकते हैं? 

यूजर्स को इसे शुरु करने के लिए और मीट से लाइव स्ट्रीम करने के लिए अपने यूट्यूब चैनल से मंजूरी लेनी होगी। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इसमें 24 घंटे तक का समय लग सकता हैं। यह सुविधा अभी के लिए कुछ देशों में ही उपलब्ध है।

google meet and youtube

यह सुविधा,Google Workspace Enterprise Starter, Enterprise Standard, Enterprise Plus, Education Plus, Google Workspace के व्यक्तियों के लिए और Google One Premium सदस्यों के लिए ही उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: थिएटर में रिलीज हुई ये फिल्में अब OTT पर हो गई हैं उपलब्ध, देखें कहाँ…

YouTube पर Google मीट को लाइव स्ट्रीम करने का तरीका

लाइव स्ट्रीम शुरू करने के लिए, आपको पैनल पर नेविगेट करना होगा और लाइव स्ट्रीमिंग को शुरु करना होगा। इसमें आप ईवेंट जानकारी पैनल पर जाकर, कोई भी ईवेंट को चुनें या फिर एक नया ईवेंट बनाए। आपको यहाँ ईवेंट की डिटेल्स को डालना होगा फिर स्ट्रीमिंग पर क्लिक करना होगा। लाइव स्ट्रीम लिंक को कॉपी करके उसे शेयर भी किया जा सकता है, और लाइव स्ट्रीम को खत्म करने के लिए,  स्टॉप स्ट्रीमिंग पर क्लिक करेके इसे समाप्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 778G और 64MP ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ OPPO K10 Vitality Edition

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo