Evan Blass के अनुसार, यह टैबलेट इस साल के आखिर में पेश हो सकता है.
उम्मीद है कि गूगल इस साल के आखिर में एक नया 7-इंच डिस्प्ले से लैस टैबलेट बाजार में पेश करे. @evleaks ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि, इस नए टैबलेट को हुवावे बना रहा है. इसमें 4GB की रैम मौजूद होगी, साथ ही इसमें 7-इंच की डिस्प्ले भी मौजूद होगी. हालाँकि उन्होंने इस डिवाइस की सही लॉन्च डेट के बारे में तो जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने ये जरुर बताया है कि, इस साल के आखिर तक गूगल इसे पेश कर सकती है. वैसे गूगल 4 अक्टूबर को अपने दो नए स्मार्टफ़ोन पेश कर सकती है. इसके साथ ही उम्मीद है कि इस दिन ही कंपनी इस टैबलेट को भी पेश करे.
हालाँकि Evan Blass ने यह नहीं बताया है कि इस टैबलेट को नेक्सस ब्रांड के तहत पेश किया जाएगा या नहीं. अभी कुछ समय पहले ही जानकारी मिली थी कि, गूगल अपने आने वाले स्मार्टफोंस को नेक्सस ब्रांड के तहत नहीं पेश करेगा, इस नए फोंस के नाम पिक्सल और पिक्सल XL हो सकते हैं. तो उम्मीद है कि इस टैबलेट का नाम भी पिक्सल से ही शुरू हो. इसके साथ ही कंपनी इस दिन क्रोमकास्ट और डेड्रीम VR हेडसेट को भी 4 अक्टूबर को पेश कर सकती है.