अब नहीं करना होगा घंटों बस का इंतज़ार, Google Maps पर देख सकेंगे रियल टाइम लोकेशन

अब नहीं करना होगा घंटों बस का इंतज़ार, Google Maps पर देख सकेंगे रियल टाइम लोकेशन
HIGHLIGHTS

गूगल मैप्स पर मिलेगा ये खास फीचर

अब जान पाएंगे बस की रियल टाइम लोकेशन

गूगल मैप्स ने दिल्ली परिवहन मंत्रालय के साथ मिलकर किया ये काम

देश की राजधानी दिल्ली में अब आप Google Maps पर बसों की Real-Time Bus Information  प्राप्त कर सकेंगे। लोगों को अब यह जानकारी मिल जाएगी कि अगली गाड़ी बस स्टॉप पर कितने बजे पहुंचेगी। इस तरह यात्री अपने सफर को बेहतर बना सकेंगे। Google ने दिल्ली परिवहन मंत्रालय, Delhi Integrated Multi-Modal Transit System (DIMTS), Indraprastha Institute Of Information Technology (IIIT) के साथ मिलकर Google Maps में दिल्ली के लोगों के लिए इस रियल टाइम पब्लिक बस सर्विस को शुरू किया है।

दिल्ली में अब आप Google पर DTC और क्लस्टर बसों की लोकेशन देख सकेंगे। यात्रियों को अब Google Maps पर बसों की रियल टाइम सारे बस स्टॉप की जानकारी मिलेगी। ऐसा दावा है कि  इससे बस स्टॉप पर भीड़ कम होगी। यह सुविधा मैप्स पर हिन्दी भाषा में भी उपलब्ध है। यात्री गूगल सेटिंग्स में जाकर भाषा बदल सकते हैं।

रियल टाइम इन्फॉर्मेशन का उपयोग करने के लिए आप एंडरोइड या iOS पर गूगल मैप्स खोलें। इसके बाद जहां भी आपको जाना है वह कि डेस्टिनटीओन डालें और गो आइकॉन पर टैप करें और सोर्स और डेस्टिनेशन दर्ज करें। यदि यह पहले से सिलेक्ट नहीं है तो हरे या लाल रंग में हाइलाइट किए गए समय, बस नंबर, रूट और रियल टाइम अराइवल इन्फॉर्मेशन के लिए 'Transit' पर टैप करें। इसके अलावा, आप रूट और बस स्टॉप की जानकारी भी देख सकते हैं।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo