गूगल मैप का ट्रांसिट फीचर अब चंडीगढ़, लखनऊ, वडोदरा, इंदौर, मैसूर, सूरत और कोयंबटूर में लॉन्च किया गया है.
गूगल ने अपने ट्रांसिट फीचर की पहुंच का विस्तार करते हुए भारत के सात और शहरों में ये फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के जरिए यूजर बेहतर तरीके से अपना कम्यूट प्लान कर सकते हैं. इस फीचर के जरिए लोगों को लोकल ट्रांसपोर्टेशन के लिए कई विकल्प मिल जाते हैं.
ट्रांसिट फीचर के जरिए बस रूट, बस स्टॉप की जानकारी मिलती है. इससे फीचर के जरिए आप बस के अराइवल और डिपार्चर के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. यह फीचर मेट्रो और लोकल ट्रेन के लिए भी काम करता है.
इन नए सात शहरों को मिलाकर अब भारत के 16 शहरों में यह फीचर लॉन्च हो चुका है. यह फीचर दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर, हैदराबाद, पुने और अहमदाबाद में भी उपलब्ध है. इससे पहले यह सर्विस भारत के 9 शहरों में सीमित थी. Xiaomi Redmi 3S Prime (Gold, 32GB), अमेज़न पर 8,999 रूपये में खरीदें
गूगल ने भारत के सात और शहर जोड़े हैं जिससे इन शहरों की संख्या 16 हो गई है. गूगल का यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आप गूगल मैप एप्स खोलिया और अपना डेस्टिनेशन डालिए. इसके बाद आपको रूट और उपलब्ध साधनों की जानकारी मिल जाएगी. डेस्टिनेशन डालने के बाद गेट डारेक्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आप कम्यूट के उपलब्ध विकल्पों की जानकारी ले सकते हैं.