Google Maps को लेकर हाल ही में कुछ ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि यह ऐप लोगों को गलत रास्ता दिखा रहा है। पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के दो मामले सामने आए थे कि गूगल मैप्स के गलत रास्ते पर ले जाने के कारण कार एक्सिडेंट में लोगों की मौत हुई। उसके बाद हाल में दिल्ली से धामपुर जा रहे एक युवक को भी गूगल मैप्स के ही कारण मौत का सामना करना पड़ा।
एक महीने में तीसरा मामला
आज हम आपको जिस मामले के बारे में बताने जा रहे हैं वह एक महीने के अंदर तीसरा केस है, जिसमें इस ऐप के गलत रास्ता बताने के कारण व्यक्ति को अपनी जान देनी पड़ी।
गूगल मैप्स ने भटकाया रास्ता
बीते दिनों बरेली के बाद अब बिजनौर से एक मामला सामने आया है जिसमें बाइक पर सवार दो युवक मैप के बताए गए रास्ते पर जाने के कारण भटक गए और उनमें से एक की जान चली गई, तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दर्दनाक हादसा उनके साथ बुधवार को बिजनौर के नहटौर क्षेत्र में हुआ। घायल युवक से पता चला कि वे बिजनौर के धामपुर के रहने वाले हैं और उस रात दिल्ली से घर लौट रहे थे।
इस हादसे में नाजिर नाम के युवक की मौत हो गई जिसकी उम्र केवल 23 साल थी। उसका घायल हुआ साथी अमन 21 साल का है। पुलिस के मुताबिक, ये दोनों जिला बिजनौर के कस्बा धामपुर के मोहल्ला बंदूकचियान के रहने वाले हैं और दिल्ली में एल्यूमिनियम फ्रेमिंग का काम किया करते थे। बाइक पर धामपुर लौटते समय उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया और रास्ता भटक गए।
नाजिर और अमन को नए रास्ते का सही अंदाज़ा नहीं हुआ जिसके कारण उनकी बाइक सड़क के किनारे पर लगे एक खंभे से टकरा गई। दोनों बुरी तरह घायल हो चुके थे, जो देखकर लोग उन्हें CHC ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि नाजिर की मौत हो चुकी है। पुलिस ने नाजिर की बॉडी उसके घरवालों को सौंप दी, क्योंकि उसके परिवार ने कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।
Google Maps इस्तेमाल करते समय रखें ये सावधानी
हमेशा अपने आसपास का और सड़क पर ध्यान रखें।
गाड़ी चलाते समय बार-बार फोन न देखें।
समय से पहले अपने रास्ते को ध्यान में रखें।
जब भी संभव हो, वॉइस कमांड का इस्तेमाल करें।
दिशाओं की पुष्टि करने के लिए सड़क के संकेतों को डबल-चेक करें, खासकर अनजान क्षेत्रों में।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।