Google Maps रास्तों का पता करने के लिए सबसे पॉपुलर नेविगेशन ऐप है. लेकिन, Google Maps की वजह से कई बार लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. गलत रास्ता बताने की वजह से कई बार लोगों की जान भी चली जाती है. अब एक बार फिर Google Maps खबरों में आ गया है. इस बार इसने पुलिस को ही चकमा दे दिया.
Google Maps के जरिए रास्ता को फॉलो करते हुए असम पुलिस की 16 सदस्यों वाली एक टीम छापा मारने के दौरान नागालैंड में भटक गई. इसके बाद स्थानीय निवासियों ने उन्हें क्रिमिनल समझकर हमला किया और पकड़ लिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात नागालैंड के मोकोकचुंग जिले में हुई. असम पुलिस की टीम एक क्रिमिनल को पकड़ने के लिए छापा मार रही थी.
Google Maps के कारण सादी पोशाक पहने और हथियार से लैस पुलिसकर्मी गलती से सीमा पार कर गए और नागालैंड में दाखिल हो गए. नागालैंड के मोकोकचुंग में एंटर होते ही स्थानीय लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें रात भर कैद करके रखा. बाद में पुलिसकर्मियों को नागालैंड पुलिस ने रिहा कराया.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra से OnePlus 12 तक..अभी गलती से भी न खरीदें ये 5 टॉप क्लास फोन, पैसे हो जाएंगे बर्बाद!
रिपोर्ट में बताया गया है कि एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि Google Maps ने गलती से एक चाय के बागान को दिखाया, यह बागान नागालैंड में था हालांकि, इसको असम में होने का भ्रम पैदा हो गया. उन्होंने बताया कि 16 कर्मियों में केवल तीन वर्दी में थे जबकि बाकी सादी पोशाक में थे. इससे स्थानीय लोगों ने उन्हें अपराधी समझकर हमला कर दिया. जिसमें एक पुलिस वाला घायल भी हो गया.
इसकी जानकारी फिर उनलोगों ने असम पुलिस तक पहुंचाई. जिसके बाद असम पुलिस ने नागालैंड पुलिस से संपर्क किया. फिर नागालैंड पुलिस असम पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए मौके पर पहुंच पाई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब स्थानीय लोगों को अहसास हुआ कि वे असली पुलिसकर्मी है तो उनको उनलोगों ने रिहा कर दिया.
यानी एक बार फिर Google Maps की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एक्सपर्ट्स के अनुसार, केवल Google Maps के सहारे ना रहे. इसका उपयोग करते समय स्थानीय लोगों की मदद लें. कई रास्ते बंद होने के बाद भी Google Maps उसको सही से बता नहीं पाता है. ऐसे में इस पर भी पूरी तरह से निर्भर ना रहे.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग