Google Maps में आया धांसू फीचर, घर बैठें देखें कितनी खराब है आपके आसपास की हवा

Updated on 13-Nov-2024
HIGHLIGHTS

Google Maps में आया AQI चेक करने का फीचर

किसी भी लोकेशन की देख सकते हैं AQI

आसान फॉर्मेट में गूगल मैप्स बताएगा AQI

Pollution का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. खासतौर पर दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में पॉल्यूशन का असर देखने को मिल रहा है. अब आप Google Maps में ही रियल टाइम में AQI देख सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने Google Maps में एक फीचर को ऐड किया है.

Google Maps के इस फीचर से आप रियल टाइम में एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स या AQI चेक कर सकते हैं. Google Maps पर 2 बिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स मौजूद हैं. हवा की क्वालिटी के आधार पर ऐप में टिप्स भी दिए जाएंगे. चलिए आपको इसको इस्तेमाल करने का पूरा तरीका बताते हैं.

Google Maps में AQI हर घंटे अपडेट होता है. यूजर्स भारत में किसी भी लोकेशन की हवा की क्वालिटी को चेक कर सकते हैं. यह फीचर इस हफ्ते से 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध हो जाएगा. Google Maps यूजर्स को आसान फॉर्मेट में AQI संबंधित जानकारी देगा. AQI को किसी खास क्षेत्र में पॉल्यूटेंट का इस्तेमाल करके मापा जाता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp का सीक्रेट कोड..कोई नहीं देख पाएगा आपके चैट्स, बस ऐसा करना होगा सेट

कितना AQI होता है खतरनाक?

अलग-अलग AQI का मतलब भी अलग होता है. AQI पर 0 से 500 तक के नंबर हो होते हैं. यह पॉल्यूशन की गंभीरता को दिखाते हैं. AQI 0 से 50 को अच्छा माना जाता है. जबकि 51 से 100 को संतोषजनक माना जाता है.

इसके बाद 101 से 200 का नंबर आता है. इसको मध्यम माना जाता है. जबकि इसके बाद स्थिति ज्यादा खराब होने लगती है. 201 से 300 AQI को खराब माना जाता है. जबकि 301 से 400 AQI बहुत खराब माना जाता है. AQI 401 से 500 को गंभीर माना जाता है.

इसके अलावा AQI का इस्तेमाल कर हवा की क्वालिटी को कलर से भी गूगल मैप्स पर दिखाया जाएगा. इससे यूजर्स को AQI समझने में आसानी होगी. ग्रीन कलर यानी आपके आसपास की हवा अच्छी है. जबकि ऑरेंज का मतलब हवा खराब क्वालिटी वाली है. रेड का मतलब हवा क्वालिटी गंभीर है.

ऐसे करें Google Maps पर AQI चेक

Google Maps के जरिए अपने लोकेशन की AQI चेक करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करें. इसके बाद लेयर्स आइकन पर क्लिक करें और एयर क्वालिटी पर टैप करें. यहां पर आपकी जगह का रियल टाइम अपडेट दिखाया जाएगा.

AQI के आधार पर Google Maps यूजर्स को यह भी सलाह देगा कि हवा की क्वालिटी नॉर्मल और संवेदनशील आबादी को कैसे प्रभावित कर सकता है. गंभीर AQI के मामले में Google Maps सामान्य यूजर्स को घर से बाहर निकलने की सलाह नहीं देगा.

यह भी पढ़ें: सावधान! पाकिस्तानी हैकर्स फिर एक्टिव, चुन-चुन कर भारतीयों को बना रहे निशाना, न करें ये गलती

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :