गूगल ने अपने यूज़र्स की सेक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए एक नया अपडेट जारी किया है। कम्पनी ने हाल ही में Google Maps लिए Incognito Mode को जारी कर दिया है और इस फीचर से गूगल मैप्स प्राइवेट हो जाता है। इस फीचर के तहत, आप जो भी लोकेशन सर्च कर रहे हैं वह हिस्ट्री में सेव नहीं होगी। वहीं YouTube और Assistant में भी नए फीचर को शामिल जाएगा।
Google Maps के लिए आए इस अपडेट से यूज़र्स की सिक्योरिटी के लिए अच्छा कदम हो सकता है। Incognito Mode के ज़रिए यूज़र्स गूगल मैप्स में अपनी एक्टिविटी को कण्ट्रोल कर सकते हैं और साथ ही अपनी डाटा हिस्ट्री को सेव रख सकते हैं।
Google ने साथ ही यूट्यूब में एक नया फीचर ऑटो डिलीट भी शामिल किया है। इस फीचर से यूज़र्स यूट्यूब में सार किए डाटा को डिलीट करने के लिए समय सीमा निर्धारित कर सकते हैं जिससे उस समय के बाद डाटा ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगा। यह फीचर वेब और मोबाइल ऐप दोनों में किया जा सकता है। इस फीचर को ऐप के तहत My Activity मेनू से एक्सेस किया जा सकता है। Google Assistant को भी नए प्राइवेसी कण्ट्रोल फीचर्स मिल रहे हैं। इससे यूज़र्स एक हफ्ते तक के वौइस् कमांड डाटा को डिलीट कर सकते हैं।