गूगल ने वेरिफाइड यूजर्स के रिजल्ट दिखाने वाला ‘पोस्ट्स’ लॉन्च किया

गूगल ने वेरिफाइड यूजर्स के रिजल्ट दिखाने वाला ‘पोस्ट्स’ लॉन्च किया
HIGHLIGHTS

इस फीचर से जब यूजर्स किसी क्वैरी को सर्च करेंगे, जैसे 'इंडिया सुपर लीग' या 'टाइगर जिंदा है', तो वे सीधे वेरिफाइड सोर्स से सत्यापित अपडेट 'कार्डस' के संग्रह के रूप में देखेंगे जो सर्च परिणाम में दिखेगा.

यूजर्स को मशहूर हस्तियों और संगठनों के वेरिफाइड खातों से सीधे अपडेट मुहैया कराने के लिए गूगल ने सोमवार को भारत में 'पोस्ट्स' फीचर को लॉन्च करने की घोषणा की. 

इस फीचर से जब यूजर्स किसी क्वैरी को सर्च करेंगे, जैसे 'इंडिया सुपर लीग' या 'टाइगर जिंदा है', तो वे सीधे वेरिफाइड सोर्स से सत्यापित अपडेट 'कार्डस' के संग्रह के रूप में देखेंगे जो सर्च परिणाम में दिखेगा. 

गूगल ने कहा, "वेरिफाइड खातों के लिए यह टेक्स्ट, इमेजेज, वीडियोज और इवेंट्स प्रकाशित करने का तेज और सरल तरीका है, जो तुरंत डेस्कटॉप या मोबाइल से किए जाने वाले सर्च परिणामों में नजर आने लगेगा."

सर्च इंजन दिग्गज फिलहाल सर्च परिणामों में खोज से संबंधित विवरण, समाचार, लेख, ट्वीट्स और लिंक्स दिखाता है. 

इसके अतिरिक्त, अब 'पोस्ट्स' फीचर्स के साथ यूजर्स को संबंधित व्यक्ति या संगठन द्वारा सीधे साझा किए गए तस्वीरें, वीडियोज, जीआईएफएस, इवेंट्स और पोल्स देखने को मिलेंगे.

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo