गूगल क्रोमकास्ट तीव्र वाई-फाई की सुविधा से लैस है. इसके माध्यम से उपभोक्ता पहले से बेहतर क्वालिटी के साथ वीडियो और ऑडियो का आनंद ले सकते हैं.
गूगल ने सैन फ्रांसिस्को आयोजित एक इवेंट के दौरान नए क्रोमकास्ट और क्रोमकास्ट ऑडियो को लॉन्च किया है. गूगल क्रोमकास्ट 17 देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 35 डॉलर (लगभग Rs. 2,300 रुपए) है. फिलहाल कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में इसके लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
कंपनी द्वारा दोनों ही क्रोमकास्ट को नए व आकर्षक डिजाइन में पेश किया गया है. गूगल क्रोमकास्ट तीव्र वाई-फाई की सुविधा से लैस है. इसके माध्यम से उपभोक्ता पहले से बेहतर क्वालिटी के साथ वीडियो और ऑडियो का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही इनमें बिल्ट इन HDMI केबल दी गई है. बाजार में यह डिवाइस पीले, काले और लाल रंगों में उपलब्ध होगा.
अगर बात करें, क्रोमकास्ट ऑडियो कि तो इसको उपभोक्ता अपने स्मार्टफ़ोन की ऑडियो फाइल से सीधे कनेक्ट कर घर के स्पीकर या टीवी पर कास्ट कर सकते हैं. इस डिवाइस के द्वारा ऑडियो कास्ट करने के लिए आपको अपने स्पीकर के 3.5mm पोर्ट से ऑडियो केबल अटैच करना होता है.
आपको बता दें कि, गूगल क्रोमकास्ट एक डिजीटल मीडिया प्लेयर है इसके जरिए उपभोक्ता ऑनलाइन एंटरटेनमेंट का मज़ा ले सकते हैं. इसे स्मार्टफोन, कंप्यूटर या टैबलेट से कनेक्ट कर टीवी पर उपयोग कर सकते हैं. यह एक वाई-फाई डिवाइस है, इसे आप अपने टीवी से कनेक्ट करते हैं. यह आपका स्मार्टफ़ोन कंप्यूटर या टैबलेट रिमोट का काम करता है.