Google की इस नई पहल में IBM टैलेंट, मैनेजमेंट सोल्यूशंस, लिंक्डइन, Quezx, QuikrJobs, शाइन.कॉम, T-जॉब्स, टाइम्सजॉब्स, विजडमजॉब्स, आसान जॉब्स और फ्रेशवर्ल्ड समेत कई पार्टनर्स शामिल हैं।
पिछले साल US में जॉब सर्च लॉन्च करने के बाद अब Google ने भारत में इस फीचर को पेश किया है। कंपनी के अनुसार, अब लोग गूगल सर्च बार के ज़रिए आसानी से जॉब सर्च कर पाएँगे, जिससे काम और आसान हो जाएगा।
Google की इस नई पहल में IBM टैलेंट, मैनेजमेंट सोल्यूशंस, लिंक्डइन, Quezx, QuikrJobs, शाइन.कॉम, T-जॉब्स, टाइम्सजॉब्स, विजडमजॉब्स, आसान जॉब्स और फ्रेशवर्ल्ड समेत कई पार्टनर्स शामिल हैं।
Google के वाईस प्रेसिडेंट इंडिया और दक्षिण एशिया Rajan Anandan ने 2017 की आखिरी तिमाही में कहा था कि "Google ने जॉब सर्च से सम्बंधित पूछताछ में 45% तक बढ़ोतरी देखी है। SME सबसे बढ़े नौकरी निर्माता हैं लेकिन अक्सर अपनी लिस्टिंग को खोजने में असमर्थ होते हैं। हमारे पार्टनर्स द्वारा संचालित यह नया जॉब सर्च एक्सपीरियंस और हमारे ओपन प्लेटफार्म अप्रोच से इस अंतर को ख़त्म करने का प्रयास करते हैं।"
यूज़र्स स्मार्ट फ़िल्टर का उपयोग कर के परिणामों को छांट सकते हैं या लिस्ट सेव कर सकते हैं और शेयर कर सकते, और अलर्टस के लिए एंड्राइड और iOS में सर्च ऐप पर साइन अप कर सकते हैं तथा डेस्कटॉप और मोबाइल फोन पर इसके इस्तेमाल के लिए गूगल सर्च पर साइन अप कर सकते हैं।