HIGHLIGHTS
गूगल आपके फोन के जरिये आपको हर एक एक्टिविटी पर अपनी पैनी नजर रखता है फिर वह आपके लास्ट लोकेशन हो, आपकी इंटरनेट हिस्ट्री हो या आपके फोटो आदि, गूगल सबकुछ पर नजर रखता है हालाँकि आप गूगल को आपकी सभी एक्टिविटीज को फॉलो करने से रोक सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे! Google का उपयोग दुनिया के हर हिस्से में होता है। क्या आपको पता है कि गूगल आपकी हर हरकत पर नज़र रखता है। आप कहां जा रहे हैं और क्या सर्च कर रहे हैं ये सब बातें आप चाहे किसी को बताएं या नहीं लेकिन गूगल ये सब जानता है। दरअसल, गूगल की ओर से लोकेशन का उपयोग अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है जिससे लोकेशन बेस्ड सर्च, रिज़ल्ट, रियल टाइम ट्रेफिक, फोटो और अन्य चीजों के लोकेशन की सही जानकारी मिलती है। हालांकि, अगर आप चाहते हैं कि गूगल आपकी लोकेशन को ट्रैक न करे तो आप आसान टिप्स और ट्रिक्स से इन्हें ब्लॉक कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे खास तोहफा: इन यूजर्स को 4 महीने तक नहीं होगी इंटरनेट की दिक्कत, मिलेगा फ्री डाटा
लोकेशन ट्रैकिंग को कैसे बंद करें? लोकेशन ट्रैकिंग बंद करने के दो तरीके हैं। पहले ऑप्शन में आपके डिवाइस में मौजूद सभी ऐप्स के लोकेशन डाटा की पर्मिशन ब्लॉक हो जाएगी। यह भी पढ़ें: Diwali से पहले Xiaomi ले आया धमाका ऑफर, 14 स्मार्टफोन मॉडल्स पर ढेरों डिस्काउंट
App परमिशन ब्लॉक करने का पहला तरीका है यह App परमिशन ब्लॉक करने का दूसरा तरीका है यह गूगल अकाउंट की लोकेशन हिस्ट्री फीचर को टर्न ऑफ करके भी लोकेशन ट्रैकिंग को बंद कर सकते हैं। इससे सभी गूगल ऐप्स और सर्विस को सिंगल स्वाइप से बंद किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड गूगल अकाउंट के सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां मैनेज योर गूगल अकाउंट पर क्लिक करें। इसके बाद गूगल अकाउंट के प्राइवेसी और परसनलाइज़ेशन विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको एक्टिविटी कंट्रोल सेक्शन की लोकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लेफ्ट स्वाइप करके लोकेशन हिस्ट्री को बंद कर लें।
किसी खास ऐप की लोकेशन कैसे बंद करें? अगर आप किसी एक ऐप की लोकेशन पर्मिशन बंद करना चाह रहे हैं तो यह तरीका अपना सकते हैं।
एंडरोइड फोन की सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद लोकेशन पर टैप करें। इसके बाद किसी भी ऐप को लोकेशन पर्मिशन का एक्सैस देने के लिए स्वाइप कर के डोंगल ऑन या ब्लॉक कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: इस टेलिकॉम कंपनी की ओर से यूजर्स को मिला Diwali Dhamaka Offer, फ्री में दे रहा ये अनलिमिटेड Recharge प्लान
Latest Article Apple Watch से बची थी Apple के CEO Tim Cook के पिता की जान, ये फीचर आया काम, खुद किया खुलासा कॉल आते ही दिखेगा फोन करने वाले का पूरा नाम, DoT ने टेलीकॉम कंपनियों के साथ की बैठक, जानें पूरी रिपोर्ट अब शुरू हुआ TRAI के नाम पर ‘खेल’, गलती से भी न उठाएं ऐसे फोन कॉल, एक-एक पैसे निकाल लेंगे ठग!
Lava Agni 3 with huge discount on amazon check best deal and discount
देसी Lava Agni 3 की कीमत धम्म से गिरी, अब इतने रुपये में मिल रहा फोन, चाहिए तो लग जाओ लाइन में
Xiaomi 14
Xiaomi 14 पर 20,001 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट, ऐसी डील बार बार नहीं मिलती, नई कीमत देखकर खरीदने दौड़ पड़े लोग
realme 14 pro series with 6000mah battery and ip69 rating launched in India check price and specs
Realme 14 Pro सीरीज ने 6000mAh बैटरी और ढेरों धुआंधार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, पानी में डूबने पर भी नहीं होंगे खराब, कीमत देखें
iPhone 16 Pro available for around Rs 80 thousand should you buy
Amazon Sale: भूल जाइए Samsung S24 Ultra! लगभग 80 हजार रुपये में मिल रहा iPhone 16 Pro, जानें डील Samsung Galaxy S24 की कीमत में भयंकर गिरावट, Samsung Galaxy S25 के लॉन्च से पहले अब मिल रहा बेहद सस्ता, देखें नया प्राइस
Samsung Galaxy S25 Ultra vs Galaxy S24 Ultra
Galaxy S25 Ultra Vs Galaxy S24 Ultra: नए सैमसंग फोन के लॉन्च में बस 6 दिन बाकी, पहले ही जान लें कौन सा रहेगा आपके लिए बेहतर
Realme 14 Pro Series launch in India today
Realme 14 Pro सीरीज का इंडिया लॉन्च आज: जानें स्पेक्स, प्राइस, कब और कहाँ देखें लाइव स्ट्रीमिंग?