अब हो जाएँ बेफिक्र! आपके घर की रखवाली करेगा Google का बैटरी से चलने वाला Camera, देखें कीमत

Updated on 29-Jun-2022
HIGHLIGHTS

Google Nest Cam और Nest Aware को भारत के बाजार में उपलब्ध करा दिया गया है। आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स और कीमत।

Google का बैटरी से चलने वाला कैमरा अभी के लिए मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलोर, कोलकाता, दिल्ली + एनसीआर, लखनऊ और जयपुर में सभी टाटा प्ले ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

डिवाइस को IP54 रेट किया गया है और यह 6 Ah लिथियम बैटरी के साथ आता है जिसमें 1m USB-A चार्जिंग केबल और पावर एडॉप्टर है।

Google ने Tata Play के सहयोग से भारत में अपनी Nest Cam और Nest Aware सेवा शुरू की है। Google का Nest Cam एक वेदरप्रूफ इनडोर/आउटडोर सुरक्षा कैमरा सेटअप है जो स्पीड और ऐक्टिविटी अलर्ट के साथ आता है। Nest Aware एक सशुल्क सदस्यता सेवा है जिसका उपयोग आप अपने Nest प्रोडक्टस के साथ अपने घर पर महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में सूचित रहने के लिए कर सकते हैं। 

Google का बैटरी से चलने वाला कैमरा अभी के लिए मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलोर, कोलकाता, दिल्ली + एनसीआर, लखनऊ और जयपुर में सभी टाटा प्ले ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

Google Nest CameraGoogle Nest Camera

यह भी पढ़ें: OnePlus से Asus और Xiaomi के ये फोंस होने वाले हैं जुलाई में लॉन्च

टाटा प्ले सिक्योर प्लस की ओर से नेस्ट कैम और नेस्ट अवेयर सर्विस मुहैया कराई जाएगी। 

टाटा प्ले सिक्योर प्लस पैकेज ऑफर

नेस्ट अवेयर बेसिक सर्विस के साथ 11,999 रुपये में 1x गूगल नेक्स्ट कैम (बैटरी) जो दो महीने के लिए 4 Nest Cam तक मुफ्त कवर कर सकता है, फ्री पीरियड के बाद नेस्ट अवेयर सर्विस की कीमत 3000 रुपये प्रति वर्ष होगी। बेसिक सर्विस परिचित फेस अलर्ट और 30 दिन का वीडियो हिस्ट्री प्रदान करती है। लॉन्च ऑफर के एक हिस्से के रूप में, टाटा प्ले पैकेज के साथ 4,499 रुपये का Google Nest Mini (सेकंड जेन) स्पीकर मुफ्त दे रहा है। बड़े नेस्ट कैम सेटअप के लिए टाटा प्ले प्रति वर्ष 6,000 रुपये के लिए 8 कैमरों की पेशकश कर रहा है, प्रति वर्ष 9,000 रुपये में लगभग 12 कैमरे तक की सेवा आपको मिल जाने वाली है।

यह भी पढ़ें: 7 जुलाई को शुरू हो रहा है Koffee With Karan S7, KJo का फनी विडियो आया सामने

फीचर कैसे हैं?

जबकि IP-कैमरे बहुत सस्ते में हो सकते हैं, Google Nest Cam को Nest Aware सेवा के साथ जोड़ा गया है जो AI फेस रिकग्निशन और अन्य लाभ प्रदान करता है जो सामान्य कैमरा नहीं करते हैं। Nest Cam में ही 2 मेगापिक्सेल सेंसर, 130° diagonal field of view, 6x डिजिटल ज़ूम और 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। डिवाइस को IP54 रेट किया गया है और यह 6 Ah लिथियम बैटरी के साथ आता है जिसमें 1m USB-A चार्जिंग केबल और पावर एडॉप्टर है। कैमरा डुअल बैंड वाई-फाई सपोर्ट के साथ 30fps पर 1080p रिज़ॉल्यूशन रिकॉर्डिंग प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की हो गई बल्ले बल्ले! जियो और डिजिबॉक्स ने मिलकर पेश किया Google Photos का विकल्प

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :