ICC WT20 की शुरू हो गई है, और भारत में गूगल के प्रेमियों की संख्या और उनके क्रिकेट के प्रति रुझान और पागलपन को देखते हुए “लाइव कॉमेंट्री” फीचर को टेस्ट करना शुरू कर दिया है, इस फीचर के माध्यम से आप क्रिकेट की लाइव कॉमेंट्री का आनंद मिल पायेगा. इस फीचर के माध्यम से महज़ आप जिस मैच की लाइव कॉमेंट्री सुनना चाहते हैं उस मैच को या किसी भी अन्य मैच को सर्च में डालने के बाद आप उस मैच की कमेंट्री सुन पाएंगे. इसके साथ ही आप इस फीचर के माध्यम से क्रिकेट से जुड़े सभी लोगों की जानकारी भी ले सकते हैं.
साथ ही आपको बता दें कि यह फीचर महज़ लाइव मैच के लिए ही नहीं है इस फीचर को आप मैच के बाद भी उपयोग कर सकते हैं और मैच का आनंद उठा सकते हैं. इसके अलावा ये फीचर आपको और भी कई प्रकार की जानकारी देने वाला है जैसे इस फीचर के माध्यम से आप टीम, उसके खिलाड़ी आदि के बारे में भी जानकारी के सकते हैं इसके अलावा आप इस फीचर से लाइव फोटो और विडियो के साथ लाइव ट्वीट भी देख सकते हैं. लेकिन एक बाद जो किसी को भी शै नहीं लग रही है वह है कि यह फीचर कुछ चुनिन्दा मैचों के लिए ही काम करेगा जैसे भारत Vs पाकिस्तान, भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, दोनों सेमीफाइनल और आख़िरी मैच यानी फाइनल ही देख सकते हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
बता दें कि ये फीचर उतना बढ़िया तो नहीं कहा जा सकता है क्योंकि आज हर व्यक्ति के पास मोबाइल है और साथ ही उसमें ऐसे ऐप मौजूद हैं जो आपको मैच के हर पहलू से जोड़े रखते है. लेकिन ये फीचर उन लोगों के लिए बहुत बढ़िया और कारगर और उपयोगी कहा जा सकता है जो किसी भी तरह से मैच की जानकारी नहीं ले पा रहे हैं और टीवी पर भी मैच नहीं देख पा रहे हैं. साथ ही बता दें कि यह फीचर हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओँ में उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: 399 डॉलर कीमत के साथ सोनी प्लेस्टेशन VR अक्टूबर में होगा लॉन्च
इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 3 आज दोपहर 2 बजे सेल के लिए होगा उपलब्ध