Google की ओर से उसके Google I/O 2019 के प्रीव्यू शेड्यूल को रिलीज़ कर दिया है, इस साल इस डेवेलपर्स कांफ्रेंस में क्या क्या आयोजन होने वाले हैं, उनपर प्रकाश डाला गया गया है. इस इवेंट के आयोजन 7 मई से लेकर 9 मई के बीच में होने वाला है. इसके अलावा आपको बता देते हैं कि यह Shoreline Amphitheatre के नज़दीक कंपनी के Mountain View हेडक्वार्टर, California में आयोजित किया जाने वाला है.
अगर हम ओपनिंग कीनोट की चर्चा करें तो इसमें कंपनी की ओर से अपने एंड्राइड के नए वर्जन की घोषणा की जा सकती है. इसके अलावा कई अन्य सेवाओं जैसे गूगल असिस्टेंट, गूगल मैप्स और जीमेल में कई अपडेट की घोषणा भी शामिल है. इसके अलावा आगामी प्रोजेक्ट जैसे AR और AI पर भी कुछ घोषणाएं हो सकती हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि इस साल गूगल की ओर से सुंदर पिचाई और उनकी टीम एंड्राइड Q से प्रीव्यू से पर्दा उठा सकती है. इसके अलावा बचे हुए दिनों में अन्य कई घोषणाएं की जा सकती हैं. इनमें अन्य कई टॉपिक्स शामिल हैं.
अगर हम आधिकारिक Google I/O 2019 शेड्यूल प्रीव्यू की चर्चा करें तो इस साल यह इवेंट 7 मई को 10:00 PDT यानी भारतीय समय के अनुसार लगभग 10:30PM पर शुरू हो सकता है. इस इवेंट में इस दिन सेपरेट डेवेलपर कीनोट की चर्चा होने वाली है. इसके अलावा या ऐसा भी कह सकते हैं कि इसके बाद पूरे दिन ही यह सेशन चलने वाला है, जो अलग अलग सेवाओं और प्रोग्राम्स पर आधारित होने वाला है. आप यहाँ आधिकारिक गूगल आई/ओ 2019 का प्रीव्यू देख सकते हैं.
इस इवेंट में कुछ मुद्दे मुख्य तौर पर चर्चा में आने वाले हैं, जैसे गूगल stadia, मटेरियल डिजाईन, वॉयस इंटरेक्शन एक्सपीरियं, सेल्फ ड्राइविंग कार्स, डिजिटल पेमेंट्स, मशीन लर्निंग, क्रोम, गूगल मैप्स, गूगल असिस्टेंट, एंड्राइड टीवी, गूगल प्ले के माध्यम से मार्केटिंग आदि भी शामिल हैं.