Google ने डूडल के माध्यम से राजा राममोहन राय को किया सम्मानित

Google ने डूडल के माध्यम से राजा राममोहन राय को किया सम्मानित
HIGHLIGHTS

सति प्रथा के अलावा उन्होंने अन्य कई बुराइयों के खिलाफ भी आवाज़ उठाई जिसमें बहुविवाह, भ्रूण हत्या, बाल विवाह और जाती प्रथा आदि शामिल हैं।

Google ने राजा राममोहन राय के 246वें जन्मदिवस पर डूडल के ज़रिए उन्हें याद किया है, जो ब्रह्मा समाज आन्दोलन के संस्थापक थे। उनका जन्म 22 मई, 1772 को हुआ था. 15 वर्ष की आयु तक उन्हें बंगाली, संस्कृत, अरबी तथा फ़ारसी भाषा का ज्ञान हो गया था. राय को कई सामाजिक सुधार लाने के लिए भारतीय पुनर्जागरण का जनक माना जाता है।

कई साल पहले समाज में सति प्रथा जैसी बुराइयां मौजूद थीं। उस समय समाज सुधारक राजा राममोहन राय ने भारतीय समाज में फैली इन बुराइयों का विरोध किया। उन्होने 1803-1814 तक ईस्ट इंडिया कम्पनी के लिए भी काम किया। वे अंग्रेज़ी भाषा और सभ्यता से काफ़ी प्रभावित थे। वह यह पूछने वाले पहले व्यक्ति थे कि अंग्रेजों ने भारत से कितना पैसा निकाला था।

सति प्रथा के अलावा उन्होंने अन्य कई बुराइयों के खिलाफ भी आवाज़ उठाई जिसमें बहुविवाह, भ्रूण हत्या, बाल विवाह और जाती प्रथा आदि शामिल हैं। शिक्षा के क्षेत्र में, राय ने कोलकाता में एंग्लो-हिंदू स्कूल, हिंदू कॉलेज और वेदांत कॉलेज की स्थापना में मदद की।

27 सितम्बर 1833 को राजा राममोहन राय का निधन इंग्लैंड में हुआ। ब्रिटेन के ब्रिस्टल नगर के आरनोस वेल क़ब्रिस्तान में राय की समाधि है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo