ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त, 1908 को ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और उनका नाम अब तक के महान बल्लेबाजों में शुमार है।
Google ने आज प्रसिद्ध क्रिकेटर सर डॉनल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन के 110वें जन्मदिवस पर उन्हें Doodle द्वारा सम्मानित किया है। Doodle पर एनिमेटेड तस्वीर देखी जा सकती हैं जहां, ब्रैडमैन स्ट्रोक खेल रहे हैं। ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त, 1908 को ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और उनका नाम अब तक के महान बल्लेबाजों में शुमार है। उन्होंने केवल अपनी तीसरी पारी में 50 रन बनाए थे।
आज के Google Doodle में सर डॉनल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन का फोटो लगाया गया है और फोटो पर कर्सर ले जाते ही वहां लिखा आता है कि आज सर डॉनल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन का 110वां जन्मदिवस है। 1908 में जन्में महान क्रिकेटर की मृत्यु 25 फ़रवरी 2001 को हुई थी।
उन्होंने अपने करियर में 12 टेस्ट डबल-हंड्रेड बनाए और उनका हाईएस्ट स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 334 रन का था। घरेलु क्रिकेट की बात करें तो ब्रैडमैन ने 95.14 की औसत से 28,067 रन बनाए। उन्होंने 452 (नॉट आउट) के हाईएस्ट स्कोर के साथ 117 शतक भी मारे।