Home News General क्या आप जानते हैं Google आपकी हर हरकत पर रखता है अपनी पैनी नजर, जानें यहाँ क्या आप जानते हैं Google आपकी हर हरकत पर रखता है अपनी पैनी नजर, जानें यहाँ Updated on 27-Aug-2021 HIGHLIGHTS
गूगल आपके फोन के जरिये आपको हर एक एक्टिविटी पर अपनी पैनी नजर रखता है फिर वह आपके लास्ट लोकेशन हो, आपकी इंटरनेट हिस्ट्री हो या आपके फोटो आदि, गूगल सबकुछ पर नजर रखता है हालाँकि आप गूगल को आपकी सभी एक्टिविटीज को फॉलो करने से रोक सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे! Google का उपयोग दुनिया के हर हिस्से में होता है। क्या आपको पता है कि गूगल आपकी हर हरकत पर नज़र रखता है। आप कहां जा रहे हैं और क्या सर्च कर रहे हैं ये सब बातें आप चाहे किसी को बताएं या नहीं लेकिन गूगल ये सब जानता है। दरअसल, गूगल की ओर से लोकेशन का उपयोग अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है जिससे लोकेशन बेस्ड सर्च, रिज़ल्ट, रियल टाइम ट्रेफिक, फोटो और अन्य चीजों के लोकेशन की सही जानकारी मिलती है। हालांकि, अगर आप चाहते हैं कि गूगल आपकी लोकेशन को ट्रैक न करे तो आप आसान टिप्स और ट्रिक्स से इन्हें ब्लॉक कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Google अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो ज़रूर कर लें इसे सिक्योर, ये है तरीका
लोकेशन ट्रैकिंग को कैसे बंद करें? लोकेशन ट्रैकिंग बंद करने के दो तरीके हैं। पहले ऑप्शन में आपके डिवाइस में मौजूद सभी ऐप्स के लोकेशन डाटा की पर्मिशन ब्लॉक हो जाएगी। इसे भी पढ़ें: Vi ने वाकई दे दी Jio-Airtel को परखनी, लॉन्च किये सबसे धाकड़ प्लान, देखें डिटेल्स
App परमिशन ब्लॉक करने का पहला तरीका है यह App परमिशन ब्लॉक करने का दूसरा तरीका है यह गूगल अकाउंट की लोकेशन हिस्ट्री फीचर को टर्न ऑफ करके भी लोकेशन ट्रैकिंग को बंद कर सकते हैं। इससे सभी गूगल ऐप्स और सर्विस को सिंगल स्वाइप से बंद किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड गूगल अकाउंट के सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां मैनेज योर गूगल अकाउंट पर क्लिक करें। इसके बाद गूगल अकाउंट के प्राइवेसी और परसनलाइज़ेशन विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको एक्टिविटी कंट्रोल सेक्शन की लोकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लेफ्ट स्वाइप करके लोकेशन हिस्ट्री को बंद कर लें।
किसी खास ऐप की लोकेशन कैसे बंद करें? अगर आप किसी एक ऐप की लोकेशन पर्मिशन बंद करना चाह रहे हैं तो यह तरीका अपना सकते हैं।
Latest Article
Jio Free offer on Pro Google Gemini now available for all unlimited plan users
बेटे के शादी के बाद मुकेश अंबानी ने जियो यूजर्स को दिया नए साल का बेहतरीन तोहफा, बेनेफिट देखकर खुशी से उछल पड़े ग्राहक iPhone 16 Pro मिल रहा कौड़ियों के भाव.. यहाँ जुट गई खरीदने वालों की भीड़.. लिमिटेड हैं स्टॉक
aashram season 4
बाबा निराला फिर मचाने वाले हैं भौकाल.. जल्द आ सकता है आश्रम सीजन 4, भोपा-बाबा की होगी आमने सामने की टक्कर
OnePlus 15R Front Camera
OnePlus 15R बनाम OnePlus 13R: लॉन्च से पहले ही दोनों फोन्स के कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले और परफॉरमेंस की तुलना दुनिया का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण.. क्या भारत में भी दिखाई देगा? क्यों और किनके लिए होने वाला है खास
Mirzapur 4
Mirzapur Season 4: संभावित रिलीज टाइमलाइन से लेकर कास्ट, स्टोरी और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की सम्पूर्ण डिटेल्स ओटीटी पर आई साउथ की धमाकेदार कॉमेडी फिल्म, 2 घंटे 7 मिनट तक मिलेगा फुल ऑन ड्रामा, IMDb ने दे दी 8.3 की रेटिंग सैमसंग ग्राहकों की बढ़ने वाली है टेंशन, जल्द महंगे हो सकते हैं ये वाले मोबाइल फोन, बाजार में मची हलचल Panchayat Season 4 में पसंद आए थे बनराकस-बिनोद, तो अभी देख डालें इससे भी ज्यादा रेटिंग वाली ये बेस्ट वेब सीरीज, इस OTT पर है डेरा
Samsung Galaxy S24 5G Half Price Deal
कौड़ियों के भाव बिक रहा सैमसंग का ये वाला फोन, मिलता है दमदार कैमरा और गजब की बैटरी.. सस्ते में खरीदने का बेहतरीन मौका Digit Hindi Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi