गूगल ग्लास से टर्मिनेटर की तरह देख पायेंगे आप

Updated on 13-Jul-2015
HIGHLIGHTS

आने वाले गूगल ग्लास आपको टर्मिनेटर की तरह विज़न दे पाने में होंगे सक्षम.

हालाँकि कहा जा सकता है कि गूगल ग्लास का पहला वर्ज़न उतनी सफलता हासिल नहीं कर पाया था. लेकिन कहा जा रहा है कि गूगल का आने वाला ग्लास आपको टर्मिनेटर बना देने वाला है. गूगल के नए पेटेंट द्वारा जिसे अमेरिका के पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस में कराया गया है से एक नई तकनीकी का पता चलता है. इसके माध्यम से कहा जा सकता है कि आने वाला गूगल ग्लास आपको टर्मिनेटर की तरह विज़न प्रदान कर सकने में सक्षम है.

इस पेटेंट को अभी 'सेल्फ-डिस्‍क्राइबिंग थ्री-डायमेंशनल (3डी) ऑब्जेक्ट रिकग्निशन एंड कंट्रोल डिस्क्रिप्‍टर्स फॉर ऑगुमेंटेड रियलिटी इंटरफसेस' के रूप में दर्ज कराया गया है.  जिसके अनुसार कहा जा सकता है कि जो भी व्यक्ति इसे पहनेगा उसे यह किसी भी ऑब्‍जेक्‍ट की पूरी जानकारी प्रदान करेगा. जैसे टर्मिनेटर को मिलती थी.

जैसा कि हमने ऊपर पढ़ा है कि इस तरह के फीचर के माध्यम से इसे पहनने वाले को लगभग हर चीज के बारे में जानकारी मिल जायेगी या यह उसे लगभग सभी जानकारी प्रदान करेगा. लेकिन पेटेंट में यह भी कहा गया है कि ग्‍लास पहनने वाले को किसी ऑब्‍जेक्‍ट की वही जानकारी उपलब्ध हो पाएगी जो इसमें पहले से लोड की गई है.

सोर्स: आईबीएन लाइव

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :