आज होने वाला है Google for India 2020 Virtual Event; कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन

आज होने वाला है Google for India 2020 Virtual Event; कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन
HIGHLIGHTS

Google for India 2020 Virtual Event आज दोपहर 2:00PM पर भारतीय समय के अनुसार शुरू होने वाला है

इस इवेंट को YouTube के माध्यम से लाइव स्ट्रीम किया जाने वाला है

आज हम आपको बता देते हैं कि आखिर आप कैसे Google for India 2020 Virtual Event को लाइव देख सकते हैं

Google आज भारत में अपने छठे वार्षिक Google फॉर इंडिया इवेंट का आयोजन करने जा रहा है, हालाँकि इस इवेंट को एक वर्चुअल इवेंट की तरह ऑनलाइन ही देखा जा सकता है, इसका सबसे बड़ा कारण है दुनियाभर में फ़ैल रहा कोरोनावायरस रोग। Alphabet और Google के सीईओ सुंदर पिचाई इस समारोह को एड्रेस करने वाले हैं, इसके अलावा भारत के संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी और कानून और न्याय मंत्री, रवि शंकर प्रसाद, भी इस अवसर पर नजर आने वाले हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि Google  की ओर से गूगल फॉर इंडिया के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं भी की जा सकती हैं। आइये अब जानते हैं कि आखिर आप इस इवेंट को कैसे लाइव स्ट्रीम के माध्यम से देख सकते हैं।

Google for India 2020 Live Streaming की डिटेल्स (How to watch live streaming online)

जैसे कि हम आपको ऊपर भी बता चुके हैं कि Google for India 2020 Virtual Event को आज भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:00PM पर शुरू किया जाने वाला है। इसके अलावा इसे YouTube के माध्यमस इ लाइव स्ट्रीम भी किया जाने वाला है. आप इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को डिजिट हिंदी पर जाकर भी देख सकते हैं। हम यहाँ आपको लाइव स्ट्रीमिंग का लिंक भी दे रहे हैं

क्या हो सकता है Google for India 2020 Virtual Event का एजेंडा (what to expect from google for india)

हालांकि Google ने अपने वर्चुअल इवेंट के लिए एक सटीक एजेंडा का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा सामने आ रहा है कि कि इसके "प्रोडक्ट और बिज़नेस लीडर डिजिटल इंडिया के लिए [इसकी] पहल पर अपडेट और घोषणाओं को साझा करेंगे।" जैसा कि पहले बताया गया है, Google के सीईओ सुंदर पिचाई भी इस इवेंट में अपना एक संबोधन रख सकते हैं, साथ ही साथ Google इंडिया कंट्री हेड और वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता, गूगल वाइस प्रेसिडेंट पेमेंट्स और नेक्स्ट बिलियन यूजर्स सीजर सेनगुप्ता के साथ-साथ Google के सीनियर कंट्री मार्केटिंग डायरेक्टर इंडिया और साउथईस्ट एशिया सपना चड्ढा भी यहाँ कुछ घोषणा कर सकती हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo