Google का Find My Device लोगों को फोन को ट्रैक करने की सुविधा देता है. लेकिन, अब Google Find My Device में बड़ा अपग्रेड आया है. Google का Find My Device अब सिर्फ आपके डिवाइसेज ही नहीं, बल्कि लोगों को भी ट्रैक करने की सुविधा दे रहा है. Apple की तरह डिवाइस ट्रैकिंग तो पहले से थी, लेकिन मार्च 2025 के इस नए अपडेट ने इसे नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा दिया है.
लीक और रिपोर्ट्स की मानें, तो Find My Device अब आपके दोस्तों और फैमिली मेंबर्स की लोकेशन को मैप पर दिखाएगा—बशर्ते वो अपनी लोकेशन शेयर करें. Google ने यह अपडेट मार्च में शुरू किया, और अब ज्यादा यूजर्स इसे इस्तेमाल कर पा रहे हैं.
आपको बता दें कि यह फीचर सिर्फ Pixel फोन्स तक सीमित नहीं है. ज्यादातर लेटेस्ट Android फोन्स में यह सपोर्ट करता है. ऐप में नीचे ‘Devices’ टैब के पास अब ‘People (Beta)’ टैब दिखेगा. इसके जरिए आप अपनी रियल-टाइम लोकेशन दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स
हालांकि, इससे वे आपकी लोकेशन देख सकते हैं—बिल्कुल WhatsApp के लाइव लोकेशन फीचर की तरह. आप यह तय कर सकते हैं कि लोकेशन कितनी देर तक दिखे. ज्यादातर यूजर्स इसको इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका एक्सीपरियंस बढ़िया बता रहे हैं.
WhatsApp से अलग, इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा ऐप डाउनलोड नहीं करना होगा. Find My Device ज्यादातर Android फोन्स में पहले से आता है और आपके Google अकाउंट से चलता है. एक ही ऐप से फोन, टैबलेट और लोगों को ट्रैक करना काफी आसान हो जाता है.
Find My Device अब ऑफलाइन डिवाइसेज जैसे ईयरबड्स को भी ट्रैक कर सकता है. ट्रैवल के दौरान ईयरबड्स खो जाएं तो भी टेंशन नहीं. आप उसे ट्रैक कर सकते हैं. इन स्मार्ट फीचर्स से Find My Device की लोकप्रियता में और भी ज्यादा इजाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता