हमारे देश में नेशनल ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क है, पर अब देश में इन्टरनेट की एक नई क्रांति हमें देखने को मिलने वाली है, और वह है तेलंगाना राज्य में गूगल फाइबर का आ जाना.
हमारे देश में इन्टरनेट की शुरुआत 256 Kbps से हुई थी, और आज देखते ही देखते हम 3G के युग में पहुंचा गए और आजकल कई स्मार्टफोंस तो 4G सपोर्ट के साथ भी लॉन्च होने लगे हैं. पर क्या आप जानते हैं कि भविष्य में इन्टरनेट की स्पीड हमारे देश में क्या होने वाली है शायद इस बार आप जानते होंगे क्योंकि आपने गूगल फाइबर एक बारे में जरुर सुना होगा. जो हमारे देश में लगभग 1000Mbps यानी 1Gbps इन्टरनेट की स्पीड देने वाला है और यह सबसे पहले हमारे देश के तेलंगाना राज्य में होने वाला है. गूगल फाइबर भविष्य की इन्टरनेट की सीमाओं में एक बड़ी क्रांति लाने वाला है. जो हम हमारे देश में ही देखने वाले हैं.
तेलंगाना सरकार ने गूगल से इस बारे में बात की है और उसे हमारे देश में एक हाई-प्रोफाइल डेलीगेशन भेजने को भी कहा है ताकि वह यहाँ आकर परिक्षण कर सकें और फाइबर यहाँ किस प्रकार काम करेगा उस बात की जांच कर सकें. फाइबर राज्य में फ़ास्ट इन्टरनेट उपलब्ध करने के लिए सबसे अहम् कदम हो सकता है. राज्य सरकार ने कहा कि, “इस कदम को पुख्ता रूप देने के लिए राज्य के तकनीकी और पंचायत राज्य मंत्री रामा राव ने गूगल से बात की है, बता दें की रामा राव अपने दो सप्ताह के दौरे पर अमेरिका गए हुए हैं उसी दौरान इस बात को हवा मिली. और इसके साथ ही आपको बता दें कि गूगल ने इस बात पर हामी भर ली है और और वह जल्द ही अपनी एक टीम तेलंगाना में भेजने पर राजी भी हो गया है.”
आपको बता दें कि अमेरिका के बाहर हैदराबाद में गूगल के दूसरे सबसे बड़े कैंपस निर्माण के लिए राज्य सरकार ने गूगल के साथ एक अग्रीमेंट पर भी हस्ताक्षर कर लिए हैं. यह एशिया में गूगल का पहला अपना कैंपस होगा. और यह हैदराबाद के गाचीबोवली में बनाया जाएगा. यह माइक्रोसॉफ्ट, विप्रो, इनफ़ोसिस, कैपजैमिनी और डेलोइटे का पहले से ही घर है, यह कह सकते हैं कि इन बड़ी कंपनियों ने यहाँ अपने कैंपस बनाये हुए हैं.