Google ने आज का Doodle मीना कुमारी के 85वें जन्मदिवस पर उन्हें सम्मान देते हुए समर्पित किया है। मीना कुमारी प्रसिद्ध भारतीय अदाकारा, गायिका और कवित्री थीं और उनका उपनाम “नाज़” था। मीना कुमारी का असली नाम महजबीन बानो था और उनका जन्म 1 अगस्त 1933 को हुआ था।
बॉलीवुड में उन्हें ट्रेजेडी क्वीन के नाम से जाना जाता था। मीना कुमारी को बेस्ट एक्ट्रेस श्रेणी के चार फिल्मफेयर अवार्ड्स से सम्मानित किया गया था।
प्रसिद्ध अदाकारा ने फिल्म निर्माता कमल अमरोही से 1952 में साधारण शादी की। हालांकि, उनका शादीशुदा रिश्ता सफल नहीं रह पाया और रिश्ता और पिता से भी खराब रिश्तों के कारण वो काफी ज्यादा शराब पीने लगीं और इससे उनकी सेहत लगातार बिगड़ती चली गई। 31 मार्च 1972 को लीवर सिरोसिस के कारण उनकी मौत हो गई