Google Doodle: कौन थीं Olga Ladyzhenskaya

Google Doodle: कौन थीं Olga Ladyzhenskaya
HIGHLIGHTS

आज Google Doodle में रुसी गणितज्ञ Olga Ladyzhenskaya के 97वें जन्मदिवस पर उन्हें समानित किया है।

Google ने आज Doodle के ज़रिए रूस की मैथमेटीशियन Olga Ladyzhenskaya के 97वें जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। Olga Ladyzhenskaya को डिफरेंशियल एक़ुएशन और फ्लूड डायनामिक पर किए गए काम के लिए जाना जाता है। उनका जन्म 7 मार्च, 1922 को हुआ था। Ladyzhenskaya का जन्म कोल्ग्रिव में हुआ था और उनके पिता गणित के शिक्षक थे जिनसे उन्हें गणित के प्रति लगाव और प्रेरणा मिली।

गूगल ने आज के डूडल पोस्ट पर यह भी लिखा है कि, “आज के डूडल ने Olga Ladyzhenskaya नाम की रुसी गणितज्ञ को सम्म्मानित किया है जिन्होंने व्यक्तिगत त्रासदी और अपनी पीढ़ी के सबसे प्रभावशाली विचारकों में से एक बनने के लिए बाधाओं पर विजय प्राप्त की थी।”

उन्होंने मोस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और Leningrad State University से डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की। 1953 में Moscow State से भी उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि मिली थी।

Olga Ladyzhenskaya ने अपने निजी जीवन में बहुत सी बाधाओं का सामना किया था, जिसमें उनके पिता की हत्या भी शामिल है। ज़रूरतें पूरी करने के लिए उनकी माँ और बहनों को कपड़े बेचने पड़ने थे। हाई स्कूल में अच्छी ग्रेड प्राप्त करने के बावजूद Leningrad State University में उनका प्रवेश उसके परिवार की पृष्ठभूमि के कारण वर्जित था। वर्ष की उम्र में 12 जनवरी 2004 को उनकी मृत्यु हुई।

और पढ़ें

Xiaomi Mi LED TV 4A Pro की पहली फ़्लैश सेल आज इस समय होगी शुरू

Samsung Galaxy M20 और M30 की फ़्लैश सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo