“स्वेत क्रांति के जनक” का जन्मदिवस ऐसे मना रहा है गूगल
गूगल आज अपने इस डूडल के माध्यम से भारत में स्वेत क्रांति के जनक वर्गिस कुरियन का जन्मदिवस इस तरह से मना रहा है.
गूगल ने आज फिर से एक महान व्यक्तित्त्व को अपने डूडल के माध्यम से मुबारकबाद दी है. इस बार गूगल ने अपना डूडल भारत में स्वेत क्रांति लाने वाले वर्गिस कुरियन जिन्हें हम मिल्क मैन के नाम से भी जानते हैं को समर्पित किया है. आज कुरियन का 94वां जन्मदिवस है. और इस मौके पर गूगल ने अपना एक नया डूडल बनाया है जिसमें कुरियन एक गाय के सामने बैठे हैं और उनके हाथों के दूध भरने वाले डब्बा है. इसके साथ ही एक रस्सी के माध्यम से गूगल ने अपने डूडल को पूरा किया हुआ है. कुरियन को हम स्वेत क्रांति के जनक के रूप में जानते हैं इसके साथ ही बता दें कि इस महान व्यक्तित्त्व ने बहुत सी संस्थाओं को भी शुरू किया है, जैसे अमूल और GCMMF ( गुजरात को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन).
इसके साथ ही डेरी के उत्पादों को जन जन तक पहुँचाने का श्रेय भी इन्हें ही जाता है. अमूल की इतनी बड़ी सफलता के पीछे भी इस महान व्यक्ति का ही हाथ है. कुरियन को 1965 में राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री द्वारा मनोनीत किया गया था. इसके बाद तो भारत दुनिया का सबसे बड़ी दूध उत्पादक देश बन गया था और आज की सफलता के पीछे भी इस महान व्यक्तित्त्व का ही हाथ है.
एक बड़ी ही विचित्र सी या हास्यास्पद बाद यह है कि जिस व्यक्ति ने दूध के माध्यम से भारत की शक्ल और औदा ही बदल कर रख दिया वह व्यक्ति वास्तव में दूध पीता ही नहीं था. इसके बाद कुरियन के इस क्रांति के काम को श्यान बेनेगल की एक फिल्म मंथन में भी प्रदर्शित किया गया, इस फिल्म में अमूल की कामयाबी और दूध के लिए प्रसिद्द होते भारत के साथ उन किसानों को भी दिखाया गया था जो इस क्रांति में शामिल हुए थे. इसके बाद इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाज़ा गया था. यह एक फीचर फिल्म थी.
भारत में एक क्रांति लाने वाले इस महान व्यक्तित्त्व ने हमारा साथ 9, सितम्बर 2012 को छोड़ दिया था. आज भारत के सभी किसान और देशवासियों ने इस महान आत्मा को श्रधांजलि अर्पित की थी और आज भी हम सब उन्हें नमन करते हैं.